श्रीनगर: गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों में इन दिनों बाह्य परीक्षाएं चल रही हैं. मंगलवार को एमकॉम प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा आयोजित की गई. ये परीक्षा पहले 28 दिसंबर को होनी थी. 28 दिसंबर को 38वें राष्ट्रीय खेलों के शुभारंभ के चलते परीक्षा को स्थगित कर दिया गया था. जिसके बाद आज परीक्षा आयोजित की गई.
अब, 14 दिन बाद आयोजित इस परीक्षा में पेपर संबंधी गड़बड़ी सामने आई है. प्रश्न संख्या छह में हिंदी में दिए गए आंकड़े 118000 को अंग्रेजी में गलत तरीके से 11800 लिखा गया, जिससे छात्र भ्रमित हो गए. गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय में परीक्षाओं में गड़बड़ी कोई नई बात नहीं है. कभी पुराने पाठ्यक्रम के आधार पर प्रश्नपत्र तैयार कर दिया जाता है, तो कभी आधे पेपर को स्थगित करना पड़ता है. जिसके कारण गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय हमेशा ही चर्चाओं में बना रहता है.
इस मामले में गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक जेएस चौहान ने सफाई देते हुए कहा कि यह गलती प्रिंटिंग में हुई है. परीक्षा नियंत्रक जेएस चौहान ने आश्वासन दिया कि प्रिंटिंग प्रेस को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि भविष्य में इस तरह की लापरवाही न हो. साथ ही, उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन छात्रों के हितों की सुरक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है.
पढे़ं- गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय ने लॉन्च किया डिग्री ट्रैकिंग सिस्टम, डिग्री मिलने में होगी आसानी