हल्द्वानी: भीमताल विधानसभा क्षेत्र में सड़कों की खस्ताहाल स्थिति और भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर ग्रामीणों ने काठगोदाम स्थित पीएमजीएसवाई कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है. उनका आरोप है कि स्थानीय जनप्रतिनिधि और अधिकारियों की मिलीभगत से सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार किया जा रहा है, जिसकी जांच की जाए.
पूर्व दर्जा राज्यमंत्री हरीश पनेरू ने लगाए गंभीर आरोप: दरअसल, आज राज्य आंदोलनकारी और पूर्व दर्जा राज्यमंत्री हरीश पनेरू के नेतृत्व में ग्रामीण काठगोदाम स्थित पीएमजीएसवाई (प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना) कार्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने धरना देते हुए आरोप लगाया है कि भीमताल और ओखलकांडा क्षेत्र की सड़कों की स्थिति खराब हो चुकी है. सड़क निर्माण में जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है, जो स्थानीय जनप्रतिनिधि और अधिकारियों की मिलीभगत से हो रहा है. ग्रामीण सड़क निर्माण में हो रहे भ्रष्टाचार को लेकर लगातार धरना प्रदर्शन और विरोध कर रहे हैं, लेकिन ठेकेदार की ओर से उन्हें धमकाया जा रहा है.
हरीश पनेरू और ग्रामीणों ने कहा कि 3 साल से वो अधिकारियों के संज्ञान में मामले को डाल रहे हैं, लेकिन अधिकारी मूकदर्शक बने हुए हैं. यहां तक कि वो इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों से कर चुके हैं, लेकिन उस पर भी जांच नहीं हो रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि अधिकारी सड़क निर्माण और मरम्मत के काम में लापरवाही बरत रहे हैं. जिससे स्थानीय लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
पेयजल लाइनों को क्षतिग्रस्त करने का भी आरोप: वहीं, समाजसेवी दीपक मेवाड़ी ने कहा कि जब तक पूरे मामले की जांच नहीं की जाती है और दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती, तब तक उनका धरना प्रदर्शन जारी रहेगा. लोगों ने आरोप लगाया कि छीड़ाखान-अमजड़ मोटर मार्ग पर विभाग की ओर से कई जगहों पर पेयजल लाइनों को क्षतिग्रस्त कर दिया है, जिससे लोगों के सामने पानी का संकट आ गया है.
![Villagers Protest](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12-02-2025/uknai01uk10007_12022025145340_1202f_1739352220_89.jpg)
राज्य आंदोलनकारी हरीश पनेरू ने पीएमजीएसवाई (PMGSY) के अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि 20 करोड़ की लागत से छीड़ाखान-मीडार मोटर मार्ग बनाया जा रहा है, लेकिन उसमें भारी भ्रष्टाचार हो रहा है. घटिया गुणवत्ता से सड़क बनायी जा रही है. उन्होंने कहा कि उन्हें जेल जाना पड़े या लाठी खाना पड़े, वो भ्रष्टाचार नहीं होने देंगे. क्योंकि, लगातार हादसे होने के बावजूद भी सड़क की गुणवत्ता का ख्याल नहीं रखा जा रहा है.
मामला मेरे संज्ञान में आया है. पूरे मामले की बारीकी से जांच कराई जा रही है. जहां कहीं भी गुणवत्ता संबंधी शिकायतें मिल रही हैं, वहां पर ठेकेदार के खिलाफ जुर्माने के साथ ही पेमेंट रोकने और पुनर्निर्माण की कार्रवाई की जाएगी. -संजय तिवारी, सहायक अभियंता, पीएमजीएसवाई-
ये भी पढ़ें-
- उत्तरकाशी में छह गांवों को जोड़ने वाली सड़क बदहाल, जिम्मेदार नहीं ले रहे सुध
- पूर्व सीएम की घोषणा के चार साल बाद भी नहीं हुआ सड़क का चौड़ीकरण, ग्रामीणों ने दी हाईवे जाम करने की चेतावनी
- जजरेड़ पहाड़ी भूस्खलन जोन पर मिट्टी की जांच शुरू, ट्रीटमेंट के लिए तैयार होगी डीपीआर
- विवादों में मसूरी हैंपटन कोर्ट सड़क निर्माण कार्य, जनता के विरोध के बाद काम हुआ बंद