नैनीताल: 38वें नेशनल गेम्स के तहत साइकिलिंग प्रतियोगिता में पहले दिन उत्तराखंड की झोली में कांस्य पदक यानी ब्रॉन्ज मेडल आया है. यह मेडल महिला वर्ग में सुनीता ने झटके हैं. जबकि, महाराष्ट्र की परिणीता प्रफुल्ल ने गोल्ड मेडल कब्जाया. वहीं, पुरुष वर्ग की बात करें तो सर्विसेज के खुशिमान घर्ती ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया है.
महिला वर्ग में महाराष्ट्र ने झटके गोल्ड, उत्तराखंड को मिला ब्रॉन्ज: दरअसल, 38वें राष्ट्रीय खेल के तहत नैनीताल के सातताल क्षेत्र में पहली बार एमटीवी साइकिलिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें देशभर के सभी राज्यों के खिलाड़ियों ने प्रतिभा किया. इस प्रतियोगिता में महिला वर्ग में महाराष्ट्र की परिणीता प्रफुल्ल ने गोल्ड मेडल जीता है. जबकि, कर्नाटक की स्टार्ट नर्जरी ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया. वहीं, उत्तराखंड की सुनीता ने ब्रॉन्ज मेडल कब्जाया.
वहीं, पुरुष वर्ग में सर्विसेज स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड के खुशिमान घर्ती ने गोल्ड मेडल जीता. जबकि, मणिपुर के खरीक्षिग अडॉनिस तंगपु ने सिल्वर मेडल कब्जाया. वहीं, सर्विसेज के ही कमलेश राणा ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया. वहीं, सातताल में आयोजित एमटीवी साइकिल प्रतियोगिता के विजेताओं को नैनीताल एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने पदक देकर सम्मानित किया.
![Uttarakhand Sunita Won Bronze Medal](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10-02-2025/23514552_national-2.png)
क्या बोलीं साइकिलिस्ट सुनीता? महिला वर्ग में कांस्य पदक जीतने वाली सुनीता ने बताया कि उनका प्रयास था कि उत्तराखंड के लिए गोल्ड जीते, लेकिन उनकी मेहनत में थोड़ी कमी रह गई. पहाड़ के साइकिलिंग ट्रैक काफी चुनौतीपूर्ण हैं. आने वाले समय में उनका लक्ष्य राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक लाना है. साथ ही ओलंपिक और एशियाई खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व करना उनका लक्ष्य है, जिसके लिए वो लगातार तैयारी कर रही हैं.
![Uttarakhand Sunita Won Bronze Medal](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10-02-2025/23514552_national.png)
सर्विसेज के खुशिमान घर्ती ने अपने नाम किया गोल्ड: वहीं, पुरुष वर्ग में गोल्ड मेडल झटकने वाले सर्विसेज स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड के खुशिमान घर्ती ने बताया कि उन्होंने बचपन से ही साइकिलिंग करना शुरू कर दिया था. अब उनका लक्ष्य अब देश के लिए ओलंपिक में गोल्ड मेडल लाना है. खुशिमान वर्तमान समय में भारतीय सेना में तैनात हैं.
एमटीवी साइकिल प्रतियोगिता को पहली बार नेशनल गेम्स में शामिल किया गया है. जिसमें खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं.- विमल चौधरी, अध्यक्ष, साइकिल फेडरेशन ऑफ इंडिया
ये भी पढ़ें-