हरिद्वार: उत्तराखंड के हरिद्वार शहर में पहली बार भारत सरकार के जल शक्ति मंत्रालय की ओर से गंगा उत्सव 2024 का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल और जल शक्ति राज्य मंत्री राजभूषण चौधरी के अलावा हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ओर कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य भी मौजूद रहीं. इस दौरान सभी ने बीएसएफ की महिला टुकड़ी को फ्लैग ऑफ भी किया. बीएसएफ (सीमा सुरक्षा बल) की महिला टुकड़ी राफ्टिंग के जरिए रुद्रप्रयाग से गंगा सागर तक का सफर तय करेगी.
बीएसएफ की महिला टुकड़ी का उद्देश्य लोगों को गंगा की सफाई के प्रति प्रेरित करना है. हालांकि उत्तराखंड के अल्मोड़ा में हुए हादसे के चलते रंगारंग कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया गया. कार्यक्रम में पहुंचे केंद्रीय जल शक्ति मंत्री ने पत्रकारों से बात की. इस दौरान उन्होंने अल्मोड़ा हादसे पर दु:ख व्यक्त किया.
हरिद्वार में पहले गंगा उत्सव 2024 का शुभारं (GANGA UTSAV 2024) साथ ही कहा कि गंगा न केवल हमको जल देती है, बल्कि यह हमारी संस्कृति को भी बनाए रखती है. साथ ही हमारे खेतों को भी सींचती है. इसके अलावा गंगा हमारा धर्म भी है. गंगा को साफ रखने के लिए सभी का आगे आना चाहिए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की देख रेख में देश की नदियां आज साफ हो रही हैं.
बता दें कि पहली बार ऐसा होने जा रहा है कि हरिद्वार में गंगा उत्सव किया जा रहा है. इससे पहले दिल्ली में लगातार गंगा उत्सव किया जा रहा था, लेकिन पहली बार हरिद्वार के गंगा घाट पर गंगा उत्सव किया जा रहा है. कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण गंगा से जुड़े अनेक सत्रों के अलावा फिल्मी कलाकार आशुतोष राणा का शिव तांडव स्तोत्र पाठ है, जो कि आज रात को होगा. साथ ही बच्चों द्वारा कल्चरल कार्यक्रम, संतों द्वारा गंगा मंथन भी आयोजित किया जा रहा है. वही आज गंगा महोत्सव पर बीएसएफ की 20 महिला प्रतिभागियों द्वारा देवप्रयाग से गंगासागर तक किए जाने वाले नौकायन को झंडी दिखाकर रवाना भी किया गया.
पढ़ें---