गिरिडीहः झारखंड विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण का मतदान संपन्न हो गया है. इस बीच केंद्रीय मंत्री भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवराज सिंह चौहान ने भारी बहुमत का दावा कर दिया है.
शिवराज सिंह चौहान का कहना है कि पहला चरण एनडीए ने जीत लिया है. अब सुबह में एनडीए की सरकार बननी तय है. बुधवार की शाम को शिवराज सिंह चौहान गिरिडीह के प्रधान कार्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए उक्त बातें कही.
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (एनडीए) का गठबंधन जीत रहा है. झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस, राष्ट्रीय जनता दल का सफाया हो रहा है. जनता परिवर्तन का मन बना चुकी है. जेएमएम और कांग्रेस के कुशासन से लोग त्रस्त हैं. चारों तरफ भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में माहौल है. जनता जेएमएम और कांग्रेस को बाहर निकालना चाहती है ताकि झारखंड बचे, युवाओं का रोजगार बचे, माता-बहनों का सम्मान बचे, किसानों का उद्धार हो-कल्याण हो. बंगलादेशी घुसपैठियों को बांग्लादेश भेज दिया जाए या हमारा संकल्प है. हम पहला चरण जीत रहे हैं और दूसरा भी जीतेंगे.