रांचीः केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह झारखंड दौरे पर आज रांची आ रहे हैं. वो यहां रोड शो करेंगे. पार्टी प्रत्याशी संजय सेठ के समर्थन में लोगों से वोट की अपील करेंगे. अमित शाह के रोड शो को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. पार्टी नेता और कार्यकर्ताओं में भी काफी उत्साह है.
अमित शाह का रोड शो
केंद्रीय गृह मंत्री रांची के चुटिया में आज रोड शो करेंगे. उनको यह रोड शो डेढ़ किलोमीटर का होगा, जो एक घंटे तक चलेगा. रोड शो की शुरुआत लगभग 6 बजे से होगी, जो 7 बजे के आस पास खत्म होगा. रोड शो चुटिया के इंदिरा चौक से शुरू होकर सरस्वती शिशु मंदिर तक चलेगा.
शाम में पहुंचेंगे रांची
बता दें कि अमित शाह 5 बजकर 30 मिनट पर रांची एयरपोर्ट पहुंचेंगे. वहां से वो अड़गोड़ा, बहु बाजार होते हुए चुटिया पहुंचेंगे. रोड शो को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने पूरी तैयारी कर ली है. 4 बजकर 45 मिनट से ही नामकुम-चुटिया रोड पर ट्रैफिक रोक दी जाएगी. रोड शो खत्म होने के बाद अमित शाह हरमू बाइपास होते हुए एयरपोर्ट पहुंचेंगे.