मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / bharat

उमा भारती के सुरक्षा अधिकारी को आया पाकिस्तान से फोन, पूछा-बताओ अपनी लोकेशन - Uma Security Officer Call From Pak - UMA SECURITY OFFICER CALL FROM PAK

मध्य प्रदेश की पूर्व सीएम उमा भारती के सुरक्षा अधिकारी को पाकिस्तान से फोन आया. फोन करने वाले शख्स ने सुरक्षा अधिकारी से उमा भारती की लोकेशन पूछी. हालांकि सुरक्षा अधिकारी ने तुरंत मामले की शिकायत इंटेलिजेंस में कर दी है.

UMA SECURITY OFFICER CALL FROM PAK
उमा भारती के सुरक्षा अधिकारी को आया पाकिस्तान से फोन (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 11, 2024, 8:04 PM IST

भोपाल। बीजेपी की फायर ब्रांड नेता व पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के सुरक्षा अधिकारी को पाकिस्तान से फोन करके उनकी लोकेशन पूछी गई. पहले एक नंबर से फोन आया, लेकिन जब सवाल का जवाब नहीं दिया गया, तो थोड़ी देर बाद दूसरे नंबर से सुरक्षा अधिकारी को फोन आया और फिर वही सवाल दोहराया गया. मामले की गंभीरता को देखते हुए पूर्व मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा इसकी जानकारी प्रदेश के पुलिस महानिदेशक और एडीजी इंटेलिजेंस को दी गई है.

उमा के सुरक्षा अधिकारी को आया पाकिस्तान से फोन (ETV Bharat)

पूछा बताओ आपकी लोकेशन क्या है

पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के कार्यालय ने जानकारी दी कि उमा भारती के सुरक्षा में तैनात अधिकारी को पाकिस्तान और दुबई से फोन किए गए. उन्होंने बार-बार सुरक्षा अधिकारी से उनकी लोकेशन पूछी, उन्होंने बताया कि वे क्राइम ब्रांच से बोल रहे हैं. उन्होंने कहा कि पूछताछ के लिए आने के लिए लोकेशन जानना चाहते हैं. उन दोनों व्हाट्सअप नंबरों को जब ट्रू कॉलर आईडी पर सर्च किया गया, तो एक नंबर पाकिस्तान के एम हुसैन का पाया गया. जबकि दूसरा नंबर दुबई के अब्बास का निकला. यह पूरी जानकारी सुरक्षा में तैनात इंस्पेक्टर ने व्हाट्सअप नंबरों और नाम सहित प्रदेश के मुखिया और एजीडी इंटेलिजेंस को तुरंत भेज दी है.

यहां पढ़ें...

काउंटिग से पहले उमा भारती के दावे से बीजेपी में हड़कंप, दे दीं इतनी सीटें की NDA नेता भी शॉक

उमा भारती को देनी पड़ी अपने ही बयान पर सफाई, बोलीं- ये काम अगर BJP अध्यक्ष करते तो मुझे गर्व होता

अयोध्या कांड से जुड़ी रही हैं उमा

उमा भारती अयोध्या आंदोलन से जुड़ी रही हैं. उनका नाम बाबरी विध्वंस कांड से भी जुड़ता रहा है. प्रदेश की मुख्यमंत्री रहीं उमा भारती को 2012 में जान से मारने की धमकी मिल चुकी है. तब वे उत्तर प्रदेश के चरखारी विधानसभा से विधायक थीं. उस वक्त श्यामला हिल्स स्थित उनके लैंडलाइन पर दो दिनों तक धमकी भरे फोन आए थे. जिसकी पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details