उदयपुर.राजस्थान के उदयपुर की रहने वाली एक बेटी जल्द ही पूरे देश का नाम रोशन करेगी. झीलों की नगरी उदयपुर की रहने वाली महेश्वरी चौहान पेरिस ओलिंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करने जा रही हैं. उन्होंने पेरिस ओलिंपिक 2024 के लिए क्वालीफाई कर लिया है. महेश्वरी शॉटगन में मजबूत दावेदारी करेंगी. महेश्वरी और अनंतजीत स्कीट मिश्रित टीम स्पर्धा में एकमात्र भारतीय जोड़ी के रूप में भी शामिल होने जा रहे हैं.
इससे पहले भी किया नाम रोशन :महेश्वरी के नाम स्कीट इवेंट का राष्ट्रीय रिकॉर्ड भी है. महेश्वरी इससे पहले भी राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कई पदक जीत चुकी हैं. उनकी की शादी उदयपुर के राघवेंद्र सिंह राठौड़ के छोटे बेटे अधिराजसिंह के साथ हुई है. इससे पहले कतर की राजधानी दोहा में आईएसएसएफ शॉटगन ओलिंपिक क्वालीफिकेशन चैंपियनशिप में उन्होंने महिलाओं की स्कीट शूटिंग में सिल्वर जीता. महेश्वरी चौहान का ओलंपिक इवेंट अगस्त में पेरिस ओलंपिक में शातेरू में 3,4,5 को होगा.
पढ़ें.रोहन बोपन्ना ने पेरिस ओलंपिक में हिस्सा नहीं लेने की बताई वजह, सानिया मिर्जा थी आखिरी पार्टनर
पहले से कड़ा अभ्यास :इसके लिए वे इटली में एक महीने से कड़ा अभ्यास कर रही हैं. वे 25 जून को उदयपुर आएंगी और जुलाई में फिर से इटली अभ्यास के लिए प्रस्थान करेंगी. वहां से पेरिस के लिए रवाना होंगी. नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एनआरएआई) की ओर से राष्ट्रीय चयन समिति की बैठक के बाद मंगलवार को आगामी पेरिस-2024 ओलंपिक खेलों के लिए भारतीय शॉटगन टीम की घोषणा कर दी गई. सीनियर ट्रैप निशानेबाज पृथ्वीराज टोंडिमन ने पुरुष ट्रैप में जगह बना ली है, जबकि राजेश्वरी कुमारी महिला ट्रैप में निशाना साधेंगी. भारत के एकमात्र पुरुष स्कीट निशानेबाज अनंतजीत सिंह नरुका होंगे. रायजा ढिल्लों और महेश्वरी चौहान महिला स्कीट में शॉटगन टीम की ओर से अर्जित पांच कोटा स्थान पूरे करेंगे. महेश्वरी और अनंतजीत स्कीट मिश्रित टीम स्पर्धा में एकमात्र भारतीय जोड़ी के रूप में शामिल होने जा रहे हैं. ये सभी खिलाड़ी पेरिस खेलों में पदार्पण कर रहे हैं.
अधिकारियों ने कई बड़ी बात :यह संयोग है कि नामित सभी पांच खिलाड़ी भी पहले ओलंपिक खेलों में हिस्सा लेने जा रहे हैं. एनआरएआई के महासचिव सुल्तान सिंह ने बैठक के बाद कहा कि ओलंपिक के लिए कड़ी प्रतिस्पर्धा थी और अगर हाल में संपन्न लोनाटो विश्व कप में कुछ निशानेबाज पदक जीत जाते तो चीजें बदल सकती थीं, लेकिन हमारा मानना है कि हमारे पास बेहतरीन शॉटगन टीम है. इन्होंने भारत के लिए अब तक के सबसे अधिक पदक जीते हैं और निश्चित रूप से इस बार दूसरा ओलंपिक पदक मिलने की मजबूत संभावना है. उन्होंने बताया कि महिला ट्रैप निशानेबाज श्रेयसी सिंह के नाम को भी समिति ने मंजूरी दे दी थी और एनआरएआई ने कोटा अदला-बदली के लिए आईएसएसएफ (अंतर्राष्ट्रीय शूटिंग खेल निकाय) को लिखा था. इस स्थिति में, उनका नाम आईएसएसएफ से आवश्यक अनुमोदन प्राप्त करने के बाद ही प्रकाशित किया जा सकता है.