झालावाड़. प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे तथा क्षेत्रीय सांसद तथा उनके पुत्र दुष्यंत सिंह शनिवार को झालावाड़ के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे. जहां उन्होंने जिले में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की तथा दर्जन पर विकास कार्यों का लोकार्पण कर उन्हें जनता को समर्पित किया. वहीं, देर शाम झालरापाटन पहुंची पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने झालरापाटन नगर पालिका द्वारा स्थापित वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की 14 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण भी किया. इस मौके पर राजे ने अपने विरोधियों को जमकर आड़े हाथों लिया तथा उन्हें हद में रहने की नसीहत दे डाली. इशारों ही इशारों में पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा विरोधियों पर कसे गए तंज के अब कई मायने निकाले जा रहे हैं.
सांप को कितना प्रेम कर लो उगलेगा जहर : महाराणा प्रताप की प्रतिमा के लोकार्पण पर राजे ने आमजन से छल करने वाले लोगों से सावधान रहने के लिए कहा. उन्होंने कहा कि सांप का स्वभाव ही कुछ विचित्र होता है उसे कितना प्रेम कर लो,वह अपने स्वभाव के अनुरूप कभी न कभी तो आप पर जहर उगलेगा ही. ऐसे लोगों से सावधान रहने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि आजकल लोग पीठ में छुरा घोंपने में माहिर हैं.
सूरज की रोशनी को रोकने का उनमें सामर्थ्य नहीं : राजे ने अपने विरोधियों पर पलटवार करते हुए कहा कि बादल कुछ देर तो सूरज के आगे आकर उसे अदृश्य कर सकते हैं, लेकिन अधिक समय तक सूरज की रोशनी को रोकने का सामर्थ्य उनमें नहीं होता. उन्होंने महाराणा प्रताप को याद करते हुए कहा कि समय का चक्र जब घूमता है तो महल में मखमल पर सोने वाले राजाओं को भी जंगल में कांटो के बिस्तर पर सोना पड़ता है. उन्होंने कहा कि हमें महाराणा प्रताप का जीवन यही सिखाता है कि विकट परिस्थिति में भी जो हार नहीं मानते हैं, जीत उन्हीं की होती है. जो सुख में अति प्रसन्न और संकट में डर कर झुक जाते हैं, उन्हें न तो सफलता मिलती और न ही इतिहास उन्हें याद रखता है.
महाराणा का जीवन हमें बताता है कि सांप से कितना ही प्रेम करलो, वह अपने स्वभाव के अनुरूप कभी न कभी तो आप पर जहर उगलेगा ही।
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) November 23, 2024
सर कटालो, लेकिन दुश्मन के सामने कभी सर मत झुकाओ। जब तक लक्ष्य प्राप्ति न हो जाये, तब तक जागते रहो। #MeraJhalawar #MaharanaPratap pic.twitter.com/OxUdL5PLyM
सर कटा लो, दुश्मन के सामने सिर मत झुकाओ : राजे ने अपने विरोधियों को आंख दिखाते हुए उन पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि जीवन मे पहले स्वाभिमान उसके बाद अपनी जान. उन्होंने आगे कहा कि सिर काट लो, लेकिन दुश्मन के सामने कभी सिर मत झुकाओ. जब तक लक्ष्य प्राप्ति न हो जाए. इस दौरान महारानी वसुंधरा राजे का दर्द भी छलका. उन्होंने कहा कि हमें डरने की जरूरत नहीं हम जिस चीज के लिए लड़ रहे हैं अगर वह सही है तो हमें सर झुकाने की कोई जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि 24 घंटे लगातार अपने लक्ष्य के लिए लड़ते रहो आपका काम हो जाएगा.
सार्वजनिक मंच से राजे ने दिखाए तल्ख तेवर : प्रदेश में भाजपा सरकार बनने के बाद से ही राजे अपने विरोधियों तथा भाजपा के शीर्ष नेतृत्व से खफा हैं. ऐसे में भाजपा की कई बैठकों तथा पार्टी के कई कार्यक्रमों में उनकी अनुपस्थित देखी गई है. वहीं सार्वजनिक मंच से उनके द्वारा कई बार तल्ख टिप्पणियां भी की जाती रही है. उनके द्वारा कुछ दिन पूर्व लोगों को पीतल मिलने पर अपने आप को सर्राफ समझने वाले बयान ने राजस्थान की राजनीति में भूचाल ला दिया था. ऐसे में दुश्मन के आगे सर कटा लो लेकिन सर मत झुकाओ का बयान अब चर्चा में है.