ETV Bharat / bharat

कोटा से फिर आई दुखद खबर, JEE एस्पिरियंट ने किया सुसाइड, MP से आया था पढ़ाई करने - JEE ASPIRANT DEATH IN KOTA

कोटा में कोचिंग छात्र के सुसाइड का मामला सामने आने के बाद सनसनी फैल गई. छात्र इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई की तैयारी कर रहा था.

छात्र ने फिर लगाया मौत को गले
छात्र ने फिर लगाया मौत को गले (फोटो ईटीवी भारत कोटा)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 23, 2024, 11:44 AM IST

कोटा. कोचिंगसिटी कोटा में एक और छात्र के सुसाइड का मामला सामने आया है. छात्र इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई की तैयारी कर रहा था. छात्र मूल रूप से मध्य प्रदेश का निवासी था. वह राजीव गांधी नगर में रहता था और हॉस्टल बिल्डिंग के बाहर लहूलुहान हालत में मिला था. ऐसे में पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

हॉस्टल संचालक छात्र को घायल अवस्था मे निजी अस्पताल में ले गया था, जहां पर चिकित्सकों में उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद पूरे मामले में पुलिस जांच शुरू कर दी है और शव को कब्जे में लेकर एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. दूसरी तरफ परिजनों को भी इस संबंध में सूचना दी गई थी, जिसके बाद का परिजन भी कोटा पहुंच गए हैं. आपको बता दें कि कोटा में इस साल का यह13वां सुसाइड का मामला है.

इसे भी पढ़ें: कोटा में एक और कोचिंग छात्र की संदिग्ध मौत, बिहार से आकर JEE की कर रहा था तैयारी

जवाहर नगर थाने के सब इंस्पेक्टर गोपाल लाल बैरवा का कहना है कि घटनाक्रम रात में 11 से 12 बजे के बीच में हुआ है. इसमें छात्रों ने जाली काटकर घटना को अंजाम दिया है. छात्र मूल रूप से मध्य प्रदेश के अनूपपुर का रहने वाला बताया जा रहा है. परिजनों की लिखित तहरीर के बाद इस पूरे मामले की जांच की जाएगी. साथ ही उनकी सहमति से शव का पोस्टमार्टम करवा कर सौंपा जाएगा. प्रथम दृष्टया यह घटनाक्रम आत्महत्या का ही लग रहा है, लेकिन इस पूरे मामले में जांच भी की जाएगी. छात्र ने कोटा में बीते साल अप्रैल में प्रवेश लिया था. फिलहाल इस आत्महत्या के मामले में कारणों का खुलासा नहीं हुआ है.

कोटा. कोचिंगसिटी कोटा में एक और छात्र के सुसाइड का मामला सामने आया है. छात्र इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई की तैयारी कर रहा था. छात्र मूल रूप से मध्य प्रदेश का निवासी था. वह राजीव गांधी नगर में रहता था और हॉस्टल बिल्डिंग के बाहर लहूलुहान हालत में मिला था. ऐसे में पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

हॉस्टल संचालक छात्र को घायल अवस्था मे निजी अस्पताल में ले गया था, जहां पर चिकित्सकों में उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद पूरे मामले में पुलिस जांच शुरू कर दी है और शव को कब्जे में लेकर एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. दूसरी तरफ परिजनों को भी इस संबंध में सूचना दी गई थी, जिसके बाद का परिजन भी कोटा पहुंच गए हैं. आपको बता दें कि कोटा में इस साल का यह13वां सुसाइड का मामला है.

इसे भी पढ़ें: कोटा में एक और कोचिंग छात्र की संदिग्ध मौत, बिहार से आकर JEE की कर रहा था तैयारी

जवाहर नगर थाने के सब इंस्पेक्टर गोपाल लाल बैरवा का कहना है कि घटनाक्रम रात में 11 से 12 बजे के बीच में हुआ है. इसमें छात्रों ने जाली काटकर घटना को अंजाम दिया है. छात्र मूल रूप से मध्य प्रदेश के अनूपपुर का रहने वाला बताया जा रहा है. परिजनों की लिखित तहरीर के बाद इस पूरे मामले की जांच की जाएगी. साथ ही उनकी सहमति से शव का पोस्टमार्टम करवा कर सौंपा जाएगा. प्रथम दृष्टया यह घटनाक्रम आत्महत्या का ही लग रहा है, लेकिन इस पूरे मामले में जांच भी की जाएगी. छात्र ने कोटा में बीते साल अप्रैल में प्रवेश लिया था. फिलहाल इस आत्महत्या के मामले में कारणों का खुलासा नहीं हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.