बोरवेल में गिरी थी मासूम (वीडियो ईटीवी भारत दौसा) दौसा : जिले के बांदीकुई स्थित वार्ड नंबर 2 में बोरवेल में गिरी मासूम बच्ची को करीब 17 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला लिया गया. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम ने बच्ची को सकुशल बाहर निकाला. टीम ने बोरवेल के पास करीब 35 फीट गहरा गड्ढा खोद कर पाइप के जरिए टनल बनाई और फिर बच्ची को आसानी से बोरवेल से बाहर निकाल लिया.
नीरू ने जीती जिंदगी की जंग :इस रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान जिला कलेक्टर देवेंद्र कुमार यादव लगातार मौके पर मौजूद रहे और ऑपरेशन की मॉनिटरिंग करते हैं. इस ऑपरेशन की सफलता पर जिला कलेक्टर ने एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम को बधाई दी. इधर, इस पूरे ऑपरेशन के दौरान मासूम के परिजन लगातार बच्ची से बात करते रहे, ताकि उसमें मूवमेंट बनी रहे.
इसे भी पढ़ें -जमीन से 20 फीट नीचे जिंदगी की जंग, दौसा में बोरवेल में गिरी 2 साल की मासूम, 16 घंटे से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी - Girl fell in borewell
सबसे खास बात यह रही कि रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान लगातार बच्ची के लिए खाने पीने की व्यवस्था की जाती रही. उसे बोरवेल में दूध, चॉकलेट और बिस्किट डाला गया. साथ ही बच्ची को ऑक्सीजन पाइप के जरिए पहुंचाई जाती रही.
नीरू ने जीती जिंदगी की जंग (ETV BHARAT DAUSA) रंग लाई लोगों की दुआ :दरअसल, दौसा के बांदीकुई में 600 फीट गहरे बोरवेल में गिरी दो साल की नीरू को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. बच्ची को निकालने में जुटी एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों ने करीब 17 घंटे के ऑपरेशन के बाद गुरुवार सुबह बच्ची को सकुशल बाहर निकाल लिया. बता दें कि बच्ची बुधवार शाम करीब 4 बजे अपने घर के पास ही एक खेत में लगे बोरवेल में गिर गई थी. बच्ची को चिकित्सा जांच के लिए एंबुलेंस से एक स्थानीय अस्पताल में ले जाया गया. हालांकि, चिकित्सकों का कहना है कि नीरू स्वस्थ है.