दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिल्ली के वेलकम इलाके में आधी रात भरभरा कर गिरा दो मंजिला मकान, दो मजदूरों की मौत - HOUSE COLLAPSED IN NORTH EAST DELHI

House collapsed in Delhi: वेलकम इलाके में एक दो मंजिला इमारत गिरने से बड़ा हादसा हो गया. इस हादसे में दो मजदूरों की जान चली गई. बताया जा रहा है कि मजदूर मकान में कपड़ा कटिंग का काम कर रहे थे कि अचानक मकान ढह गया.

दिल्ली के वेलकम इलाके में मकान गिरा
दिल्ली के वेलकम इलाके में मकान गिरा

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 21, 2024, 7:25 AM IST

Updated : Mar 21, 2024, 5:56 PM IST

कबीर नगर इलाके में दो मंजिला मकान गिरा

नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के वेलकम इलाके में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक दो मंजिला मकान का पिछला हिस्सा भरभरा कर गिर गया. जिस जगह ये हादसा हुआ वो पूरा इलाका कबीर नगर कहलाता है. इस हादसे में मकान में मौजूद तीन लोग मलवे में दब गए, सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. घायलों को रेस्क्यू करने के लिए फायर टीम को मौके पर बुलाया गया.

मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने पुलिस और स्थानीय लोगों के साथ मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया, मलवे में दबे तीन लोगों को निकाल कर जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिनमें दो मजदूरों की मौत हो गई है.

मकान मालिक फरारः उत्तर पूर्वी दिल्ली के डीसीपी डॉ. जॉय टीर्की ने बताया कि मृतक की पहचान 30 वर्षीय अरशद और तोहिद के तौर पर हुई है. जबकि घायल की पहचन रेहान के तौर पर हुई है. तड़के 2.16 बजे कबीर नगर में दो मंजिला मकान के ढहने के संबंध सूचना मिली. लापरवाही से मौत का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. हादसे के बाद से ही मकान मालिक शहीद फरार है. उसकी तलाश की जा रही है.

वहीं, नगर निगम ने बयान जारी कर कहा कि बिल्डिंग 40 साल पुरानी थी और कॉलेप्सड बिल्डिंग का मालिक अपने निजी कारणों से उसे तोड़ रहा था. इसकी कम्पन से बिल्डिंग गिर गई. इस बिल्डिंग में कोई नया कंस्ट्रक्शन नहीं चल रहा था.

ये भी पढ़ें-दिल्ली में नेहा सिंह राठौर की गाड़ी को कार ने मारी टक्कर, गायिका सुरक्षित

नाइट शिफ्ट में काम कर रहे थे मजदूर:बताया जा रहा है कि मकान में कपड़े की कटिंग का काम होता था और जिस वक्त ये हादसा हुआ कारीगर काम कर रहे थे, इसी दौरान मकान का हिस्सा गिर गया, मलवे की चपेट में कई कारीगर आ गए. स्थानीय लोगों का कहना है कि जिस मकान में यह हादसा हुआ वह मकान 25 गज का है, मकान मालिक का ही उसके बगल में एक और 25 गज का मकान था, जिसे तोड़कर नया मकान बनाया जा रहा था, आशंका है कि बगल का मकान तोड़े जाने की वजह से ये मकान क्षतिग्रस्त हो गया. हालांकि पुलिस का कहना है की जांच के बाद ही हादसे की सही वजह का खुलासा हो सकेगा.

ये भी पढ़ें-दिल्ली में घर के बाहर झाड़ू लगा रही बुजुर्ग महिला को कार ने मारी टक्कर, महिला की मौत

Last Updated : Mar 21, 2024, 5:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details