राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / bharat

बीकानेर के महाजन फायरिंग रेंज में अभ्यास के दौरान टैंक में ब्लास्ट, दो जवानों की मौत - SOLDIERS DIED IN BIKANER

बीकानेर के महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में अभ्यास के दौरान हादसे में दो सैनिकों की मौत हो गई, जबकि एक सैनिक घायल हो गया.

SOLDIERS DIED IN BIKANER
बीकानेर में दो सैनिकों की मौत (ETV Bharat)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 18, 2024, 2:21 PM IST

बीकानेर :जिले के महाजन फील्ड फायरिंग रेंज के नॉर्थ कैंप में तोपाभ्यास के दौरान बुधवार को बम फटने से बड़ा हादसा हो गया. दर्दनाक हादसे में दो सैनिकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य सैनिक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल सैनिक को सूरतगढ़ के मिलिट्री अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसा फायरिंग रेंज के चार्ली सेंटर पर हुआ, जहां सैन्य अभ्यास चल रहा था. घटना की सूचना पर सैन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे. महाजन थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची है. महाजन थानाप्रभारी कश्यप सिंह ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि घटना की जांच की जा रही है.

प्रारंभिक तौर पर जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक फील्ड फायरिंग रेंज में सेना का अभ्यास चल रहा है. टैंक में ब्लास्ट होने के चलते यह हादसा हुआ है. हादसे में दो सैनिकों की मौत हो गई है, जबकि घायल को सूरतगढ़ मिलिट्री अस्पताल में भर्ती कराया गया है. : कश्यप सिंह, महाजन थाना प्रभारी

चार दिन पहले भी मौत :दरअसल, महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में चार दिन पहले भी एक हादसा सामने आया था, जहां तोप को टोइंग अटैच करते समय तोप फिसल गई. इसके चलते यूपी निवासी जवान की मौत हो गई थी.

पढ़ें.भरतपुर में प्रशिक्षण के दौरान फटा फायर सिलेंडर, UP के अग्निवीर की मौत - Agniveer Dies in Bharatpur

ABOUT THE AUTHOR

...view details