राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / bharat

नागौर में कंटेनर और ट्रेलर की भिड़ंत के बाद लगी आग, दोनों चालक जिंदा जले - CONTAINER AND TRAILER COLLISION

नागौर में ट्रेलर और कंटेनर की टक्कर के बाद दोनों में आग लग गई. हादसे में दोनों वाहनों के चालक जिंदा जल गए.

कंटेनर और ट्रेलर की भिड़ंत
कंटेनर और ट्रेलर की भिड़ंत (ETV Bharat Nagaur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 8 hours ago

कंटेनर और ट्रेलर की भिड़ंत के बाद लगी आग (ETV Bharat Nagaur)

नागौर :नागौर-बीकानेर राष्ट्रीय राजमार्ग 58 पर बाराणी गांव के पास मंगलवार अल सुबह करीब 6 बजे एक कंटेनर और ट्रेलर की बीच जोरदार भिड़ंत हो गई, जिससे दोनों वाहनों में आग लग गई. आमने-सामने की टक्कर होने से दोनों वाहनों के चालक फंस गए. आग इतनी भीषण थी कि दोनों को निकल नहीं पाए और जिंदा जल गए.

दोनों वाहनों के नम्बर के आधार पर मृतकों की पहचान करने के प्रयास किए जा रहे हैं. दोनों के शवों को जेएलएन अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. : राहुल कुमार, एसआई, सदर थाना

दोनों शव बुरी तरह जले : एसआई राहुल कुमार ने बताया कि दुर्घटना की सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दमकल और ग्रामीणों की सहायता से आग बुझाने का प्रयास किया. आग इतनी भीषण थी कि करीब दो घंटे से अधिक की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. आग से दोनों वाहन और वाहनों के अंदर मौजूद चालक और सभी दस्तावेज भी पूरी तरह जल गए, जिससे दोनों की पहचान नहीं हो पाई है. उन्होंने बताया कि दोनों के शवों को जेएलएन अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. मृतकों की पहचान होने के बाद उनके परिजनों को सूचित किया जाएगा.

इसे भी पढे़ं :जयपुर-अजमेर नेशनल हाईवे पर टक्कर के बाद ट्रेलर में लगी आग, सड़क हादसे में जिंदा जले दो लोग

ABOUT THE AUTHOR

...view details