सारण/पटना: सारण लोकसभा क्षेत्र का चुनाव इस बार सबसे दिलचस्प होता दिख रहा है. 2024 लोकसभा चुनाव में सारण सीट से लालू प्रसाद यादव ने अपनी दूसरी बेटी रोहिणी आचार्य को उम्मीदवार बनाया है. वहीं भाजपा ने अपने वर्तमान सांसद राजीव प्रताप रूडी पर एक बार फिर से विश्वास जताया है. इस बार सारण में सीधा मुकाबला भाजपा के राजीव प्रताप रूडी और रोहिणी आचार्य के बीच होता दिख रहा है.
लालू को इस बार बेटी पर भरोसा : लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्य हैं. वैसे रोहिणी आचार्य सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं. बिहार और देश की राजनीति पर वह सोशल मीडिया के माध्यम से अपना विचार रखती रही हैं. लेकिन लालू प्रसाद यादव की तबीयत खराब हुई. डॉक्टर ने किडनी ट्रांसप्लांट की बात कही. उस समय रोहिणी आचार्य ने अपनी किडनी देकर लालू प्रसाद की जान बचाई थी.
कौन हैं रोहिणी आचार्य: सिंगापुर में लालू यादव का सफल ऑपरेशन हुआ और रोहिणी आचार्य ने किडनी देकर बेटी होने का फर्ज निभाया. इसके बाद पूरे देश में रोहिणी आचार्य को लेकर एक सकारात्मक बात होने लगीं. रोहिणी आचार्य की राजनीति में एंट्री की चर्चा उस दिन शुरू हुई जब पटना के गांधी मैदान में जन विश्वास महारैली के मंच पर वह पहली बार देखी गईं थी. उसी दिन से यह चर्चा होने लगी थी कि रोहिणी आचार्य अब सक्रिय राजनीति में आएंगी. चुनाव की घोषणा होते ही राजद ने उन्हें सारण से अपना प्रत्याशी घोषित किया.
सारण लालू की परंपरागत सीट : सारण लोकसभा क्षेत्र के बारे में कहा जाता है कि यह लालू प्रसाद यादव की परंपरागत सीट है. 1977 में लालू प्रसाद यादव पहली बार सारण से ही लोकसभा का चुनाव जीतकर संसद पहुंचे थे. इसके बाद लालू प्रसाद यादव 2004 और 2009 में सारण से जीत दर्ज की थी.
कौन हैं राजीव प्रताप रूडी: 2024 लोकसभा चुनाव में बीजेपी में एक बार फिर से राजीव प्रताप रूडी को अपना उम्मीदवार बनाया है. राजीव प्रताप रूडी सारण से चार बार सांसद चुने गए हैं. 1996, 1999, 2014 और 2019 में छपरा से सांसद रह चुके रूडी की लड़ाई हर बार लालू के परिवार से ही रही. वैसे राजीव प्रताप रूडी को 2004 और 2009 में लालू प्रसाद यादव के हाथों हार का सामना करना पड़ा था.
सारण में हारा लालू परिवार: 2014 में राजीव प्रताप रूडी ने राबड़ी देवी को चुनाव में हराकर जीत दर्ज की, वहीं 2019 के चुनाव में राजीव प्रताप रूडी ने लालू प्रसाद के समधी चंद्रिका राय को हराकर जीत दर्ज की थी. पिछले दो चुनावों से राजीव प्रताप रूडी ही जीतते रहे हैं और इस बार जीत की हैट्रिक का दावा कर रहे हैं.
सारण का समीकरण : सारण लोकसभा में 6 विधानसभा क्षेत्र आता है. मढ़ौरा, गरखा, छपरा, अमनौर , परसा और सोनपुर. इन 6 सीट में 4 सीट मढ़ौरा, गरखा, परसा और सोनपुर पर राजद का कब्जा है. अमनौर और छपरा विधानसभा सीट पर बीजेपी का कब्जा है. जातीय समीकरण की बात करें तो यादव 25%, राजपूत और ब्राह्मण 23%, वैश्य और अन्य पिछड़ी जाति 20%, मुस्लिम 13% एवं दलित मतदाता 12% हैं
लालू ने पूरी ताकत झोंकी : 2024 लोकसभा चुनाव में लालू प्रसाद यादव बहुत ज्यादा सक्रिय नहीं है. इस बार केवल सारण ऐसा सीट है जहां पर लालू प्रसाद यादव ने अपनी बेटी रोहिणी आचार्य के लिए कैंप किया है. लालू प्रसाद लगातार छपरा में रहकर रोहिणी की जीत के लिए चुनावी सभा किया या जनसंपर्क अभियान चल रहे हैं. लगातार दो चुनावों में राजद की हार के बाद कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए लालू प्रसाद यादव तबीयत खराब होने के बाद भी मैदान में डटे हुए हैं. रोहिणी आचार्य के पक्ष में मतदाताओं को गोल बंद करने के लिए दो दर्जन से ज्यादा RJD विधायक वहां जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं.
अब मोदी की होगी इंट्री : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 मई को बिहार के तीन लोकसभा क्षेत्र में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. इसमें सबसे महत्वपूर्ण सारण सीट है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी प्रत्याशी राजीव प्रताप रूडी के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित जरूर करेंगे लेकिन, उनके निशाने पर होंगे लालू प्रसाद यादव. प्रधानमंत्री मोदी के निशाने पर फिर से लालू प्रसाद का परिवार और और 90 के दशक का लालू प्रसाद का शासन काल होगा.