झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / bharat

अवैध बालू लदे वाहन ने छह लड़कियों को रौंदा, सभी कर रही थीं पुलिस बहाली की तैयारी - Truck crushed six girls

Truck crushed six girls in Hazaribag. झारखंड के हजारीबाग में अवैध बालू लदे वाहन ने छह लड़कियों को रौंद डाला. सभी की हालत गंभीर है. लड़कियां पुलिस बहाली की तैयारी कर रहीं थी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 21, 2024, 11:08 AM IST

अवैध बालू लदे वाहन ने छह लड़कियों को रौंदा

हजारीबाग:झारखंड के हजारीबाग में अवैध बालू लदे वाहन ने 6 युवतियों को रौंद दिया. घटना टाटीझरिया थाना क्षेत्र के खैरा बरकट्ठा रोड की है. सभी युवतियों की हालत गंभीर है. हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है.

बताया जा रहा है कि सभी युवतियां पुलिस बहाली की तैयारी कर रही थीं. सभी सुबह दौड़ की प्रैक्टिस करने निकलीं थीं. तभी अवैध बालू लदा एक वाहन तेजी से जा रहा था. उसी गाड़ी ने सभी 6 लड़कियां को अपनी चपेट में ले लिया.

लड़कियों की हालत गंभीर

घटना गुरुवार सुबह की है. काफी देर तक लड़कियां वहीं पड़ी रहीं. काफी देर बाद गांव की एक गाड़ी वहां से गुजर रही थी तो उसकी नजर सभी लड़कियों पर पड़ी. उसने इसकी सूचना स्थानीय लोगों को दी गयी. एक-एक कर ग्रामीण मौके पर पहुंचे. सभी युवतियों को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उन्हें मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया. सभी घायलों को रिम्स भेजने की भी चर्चा है.

वाहन जब्त

जिस वाहन ने लड़कियों को टक्कर मारी वह अनियंत्रित होकर नाली से टकरा गई. स्थानीय लोगों ने गाड़ी को पुलिस के हवाले कर दिया है. चालक और उपचालक फरार हैं. स्थानीय ग्रामीणों ने प्रशासन से अवैध बालू खनन पर रोक लगाने और पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है.

यह भी पढ़ें:स्पोर्ट्स बाइक सवार युवक दिखा रहे थे स्टंट, पैदल चल रहे लोगों को रौंदा, दो की हुई मौत

यह भी पढ़ें:बेकाबू बोलेरो ने पैदल जा रहे तीन को लोगों को रौंदा, दो की मौत

यह भी पढ़ें:धनबाद में तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार को रौंदा, युवक की दर्दनाक मौत, आक्रोशित लोगों ने आगजनी कर किया सड़क जाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details