उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / bharat

अलीगढ़ में ट्रिपल मर्डरः सिरफिरे ने किसान की हत्या की, बचाने आए शख्स को जिंदा जलाया; भड़के लोगों ने पीट-पीटकर मार डाला - TRIPLE MURDER IN ALIGARH - TRIPLE MURDER IN ALIGARH

अलीगढ़ के थाना टप्पल के नूरपुर में ट्रिपल मर्डर की सनसनीखेज वारदात हो गई. यहां एक सिरफिरे ने दो किसानों की हत्या कर दी और एक युवक को मारपीट कर मरणासन्न कर दिया. इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सिरफिरो को भी पीट कर मार डाला. Triple murder in Aligarh

म
म (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 8, 2024, 12:46 PM IST

Updated : May 8, 2024, 1:49 PM IST

अलीगढ़ : अलीगढ़ में सिरफिरे व्यक्ति के आतंक से पूरा गांव सहम गया. सिरफिरे ने डंडे के वार पहले एक किसान की जान ले ली और उसके बेटे को मरणासन्न कर दिया. इसी दौरान किसान व उसके पुत्र की मदद को पहुंचे दूसरे किसान को मारपीट कर जिंदा जला दिया. इसके बाद महिलाओं के शोर मचाने पर सिरफिरे ने मारने के लिए उन्हें भी दौड़ा लिया. हालांकि महिलाओं के शोर मचाने पर बड़ी संख्या में ग्रामीण गांव से निकल आए और हमलावार की पीट-पीटकर हत्या कर दी. वहीं, घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. गंभीर रूप से घायल युवक को अस्पातल में भर्ती कराया है.

नूरपुर के रहने वाले धर्मपाल के मुताबिक नूरपुर के रहने वाले किसान जफर बुधवार सुबह अपने पुत्र सोनू के साथ खेत में काम करने के लिए निकले थे. आसपास के खेतों में भी लोग काम कर रहे थे. इसी दौरान मेंहदी गांव का रहने वाला एक सिरफिरा युवक ने खेतों में काम कर रही महिलाओं और लोगों पर डंडे से हमला करना शुरू कर दिया. सिरफिरे के अचानक हमले से डरकर लोग इधर उधर भागने लगे. इसी दौरान सिरफिरे ने जफर के सिर पर डंडे से ताबड़तोड़ हमला करना शुरू दिया. इससे लहुलूहान होकर जफर जमीन पर गिर पड़े. यह देख जफर का पुत्र सोनू (16) पिता को बचाने दौड़ा तो सिरफिरे ने सोनू पर भी हमला कर दिया. जिससे सोनू गंभीर रूप से घायल हो गया. इस दौरान बचाव में दौड़े किसान लाला को भी डंडे से मार मार कर अधमरा कर दिया और आग लगा कर लाला को जिंदा जला दिया.

धर्मपाल के अनुसार इसके बाद सिरफिरे ने खेतों में काम कर रहीं महिलाओं पर भी हमला करना शुरू कर दिया. इस पर महिलाएं चीखती चिल्लाती और शोर मचाते हुए गांव की ओर भागने लगीं. सिरफिरे की आतंक की खबर गांव में पहुंची तो काफी संख्या में लोग लाठी डंडों लैस होकर दौड़ पड़े और हमलावर को घेर कर पीटना शुरू कर दिया. ग्रामीणों की मार से उसकी मौत पर ही मौत हो गई. हमलावर जेवर इलाके के मेंहदी गांव का रहने वाला था. मारपीट के दौरान वह धर्म विशेष का नारा भी लगा रहा था.



एसएसपी संजीव सुमन ने बताया कि विक्षिप्त द्वारा दो लोगों की हत्या की सूचना मिली थी. विक्षिप्त ने लालाराम (50) को मारपीट कर अधमरा करने के बाद जिंदा जला दिया था. इसके अलावा जफर को मारपीट का मरणासन्न कर दिया था, जिसकी अस्पताल में मौत हो गई. साथ ही जफर के बेटे को मारपीट कर लहूलुहान कर दिया है. इसके अलावा कई महिलाओं को भी डंडे से मारा. इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों से भिड़ंत में हमलावर की भी मौत हो गई है. मौका मुआयना किया गया है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. ग्रामीणों से पूछताछ के आधार पर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी.



यह भी पढ़ें : अलीगढ़ में मर्डर मिस्ट्री से उठा पर्दा: बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर पति को उतारा मौत के घाट, दोनों गिरफ्तार

यह भी पढ़ें : अलीगढ़ में सफाई कर्मचारी को जिंदा जलाया, ग्राम प्रधान पर हत्या का आरोप

Last Updated : May 8, 2024, 1:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details