देहरादून(उत्तराखंड): रामोजी ग्रुप के चेयरमैन और पद्मविभूषण से सम्मानित रामोजी राव के निधन के बाद देशभर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जा रहा है. इसी क्रम में गुरुवार को देहरादून स्थिति ईटीवी भारत ऑफिस में स्वर्गीय रामोजी राव की याद में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. श्रद्धांजलि सभा में उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, वन विभाग के मुखिया धनंजय मोहन, सचिव एवं सूचना महानिदेशक बंसीधर तिवारी, सूचना संयुक्त निदेशक रवि बिजरानिया, ईटीवी भारत उत्तराखंड ब्यूरो चीफ किरनकांत शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार गोविंद कपटियाल समेत ईटीवी भारत उत्तराखंड के सभी साथी मौजूद रहे.
बता दें बीती 8 जून को रामोजी ग्रुप के संस्थापक और चेयरमैन रामोजी राव का हैदराबाद में निधन हो गया था. रामोजी राव को सांस लेने में दिक्कत होने के चलते 5 जून को हैदराबाद के एक हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था, जहां तीन दिन बाद, उपचार के दौरान रामोजी राव का निधन हो गया. रामोजी राव के निधन के बाद रामोजी परिवार में शोक की लहर है. देहरादून में आयोजित श्रद्धांजलि सभा के दौरान ईटीवी के साथ काम कर चुके लोगों ने अपने अनुभव को साझा किये. साथ ही रामोजी राव के विजन पर भी विस्तार से चर्चा की गई.
1974 में मीडिया इंजस्ट्री में रखा कदम :1974 में रामोजी राव ने मीडिया इंडस्ट्री में कदम बढ़ाया. वही सर्वाधिक प्रसार संख्या वाला ईनाडु आज लोकप्रिय है. आज तेलुगु पाठकों के दैनिक जीवन का हिस्सा बन गई है. असंख्य तेलुगु पाठकों ने यह निष्कर्ष निकाला है कि ईनाडु को जिसने ढाला है, वह सर्वोत्कृष्ट है.
यही कारण है कि 1976 की पहली छमाही में जो सर्कुलेशन 48,339 प्रतियां था, चरण दर चरण वृद्धि हुई है. और उस स्तर पर पहुंच गया है जहां 2011 की पहली छमाही में कोई नहीं पहुंच पाया. हालांकि कई लोगों को संदेह था कि कोरोना के दौरान अखबारों का काम खत्म हो गया है...इनाडु ने उन सभी अटकलों को खत्म कर दिया है. यहां तक कि ईनाडु 23 केंद्रों में छपता है और सबसे अधिक प्रसार वाले तेलुगु दैनिक के रूप में प्रकाशित होता है.