उत्तरकाशी: जनपद के धूमधारकांडी ट्रेक पर एक ट्रेकर की हृदय गति रुकने के कारण मौत की सूचना सामने आई है. सोमवार को 11 सदस्यीय दल सांकरी से धूमधारकांडी ट्रेक के लिए रवाना हुआ था. इसमें से एक ट्रेकर की ऊंचाई में सांस की कमी होने के कारण हृदय गति रुकने से मौत हो गई है. यह घटना सोमवार देर शाम करीब चार से पांच बजे के बीच की बताई जा रही है.
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी उत्तरकाशी देवेंद्र पटवाल ने फोन पर बताया कि इस घटना की जानकारी हर्षिल थाना पुलिस को ट्रेकिंग एजेंसी के माध्यम से दे दी गई है. हालांकि अभी ट्रेकिंग के लिए अनुमति कहां से मिली है, इसकी लिखित जानकारी नहीं है. सूत्रों की मानें तो जिला प्रशासन और आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से एसडीआरएफ को रेस्क्यू के लिए अलर्ट पर रखा गया है. वहीं ट्रेकर्स दल पश्चिम बंगाल का बताया जा रहा है.
हर्षिल थाना पुलिस द्वारा अवगत कराया गया है कि 19 मई को सांकरी से क्यारकोटी-हर्षिल ट्रेक पर पश्चिम बंगाल के एक दल जो ट्रेकिंग के लिए गया था. उसमें एक ट्रेकर की हृदय गति रुकने से मृत्यु होना बताया गया है. इसके सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की जा रही है और अग्रिम कार्रवाई करने के लिए सम्बन्धित को निर्देशित किया गया है.
ट्रेक पर गये लोगों का विवरण
- 11 ट्रेकर्स
- 01 टीम लीडर, 01 उसकी बेटी
- 07 पोर्टर
- 01 गाइड
- 01 कुक
- 01 हेल्पर
उत्तरकाशी के जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने बताया कि इस घटना की जानकारी हर्षिल थाना पुलिस को ट्रेकिंग एजेंसी के माध्यम से दे दी गई है. हालांकि अभी ट्रेक को अनुमति कहां से मिली है, इसका पता लगाया जा रहा है. वहीं सूत्रों की मानें तो जिला प्रशासन ओर आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से एसडीआरएफ को रेस्क्यू के लिए अलर्ट पर रखा गया है. ट्रेकर्स दल पश्चिम बंगाल का बताया जा रहा है.