सीकर.राजस्थान के सीकर में किन्नर से हैवानियत का मामला सामने आया है. जिले के श्रीमाधोपुर क्षेत्र के अरनिया में सड़क किनारे एक किन्नर जख्मी अवस्था में पड़ा मिला, जिसे स्थानीय ग्रामीणों की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया. एएसपी गिरधारी लाल शर्मा ने बताया कि सुबह अरनिया गांव के लोगों ने किन्नर को अचेत अवस्था में सड़क किनारे पड़ा देखा. उसका प्राइवेट पार्ट बुरी तरह से जख्मी था. इसके बाद ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी और जख्मी किन्नर को इलाज के लिए श्रीमाधोपुर के राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे सीकर रेफर कर दिया गया.
एएसपी शर्मा ने बताया कि इस पूरे मामले की जांच की जा रही है. पीड़ित किन्नर जयपुर के ट्रांसपोर्ट नगर इलाके का निवासी है. वहीं, ये पूरा वाकया प्रेम प्रसंग और रुपए के लेनदेन का बताया जा रहा है. साथ ही पुलिस पीड़ित के बयान के आधार पर आरोपी की तलाश में जुट गई है. पीड़ित किन्नर ने बीते 9 जनवरी को जयपुर के सिंधी कैंप थाने में आरोपी सचिन के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था. रिपोर्ट में उसने बताया था कि उसकी मुलाकात सचिन से जयपुर के रेलवे स्टेशन पर हुई थी. सचिन ने रेलवे स्टेशन पर उससे दोस्ती की. उसके बाद आरोपी ने प्यार का इजहार किया और फिर उससे आईफोन ले लिया.