गया: बिहार के गया से एक वीडियो सामने आया है. इसमें देखा जा सकता है कि ट्रेन का इंजन पटरी से उतरकर खेत की ओर चला गया. यह घटना गया किउल रेलखंड के वजीरगंज स्टेशन और कोल्हना हॉल्ट के बीच रघुनाथपुर गांव के समीप की बताई जा रही है.
रेल इंजन पटरी से उतरकर खेत में जा पहुंचा : मिली जानकारी के अनुसार यह घटना शुक्रवार शाम की है. मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार, इंजन को लूप लाइन में गया की ओर चलाया जा रहा था. इसी क्रम में ट्रेन का इंजन अचानक अनियंत्रित हो गया और पटरी से होते हुए खेत की ओर चला गया. ट्रेन इंजन के साथ कोई बोगी नहीं थी.
अफरा-तफरी का माहौल कायम :ट्रेन के इंजन के रेलवे ट्रैक के नीचे उतरते ही आसपास पैदल गुजर रहे लोगों में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. लोगों के अनुसार इंजन के अनियंत्रित होते ही लोको पायलट तुरंत उतर गया था. वहीं, घटना की जानकारी के बाद रेल राहत दल की टीम मौके पर पहुंची और इंजन को ट्रैक पर वापस लाने की कोशिश में जुट गयी. घटना में ट्रेन इंजन को आंशिक क्षति हुई है.
''ट्रैक चेंज होने की वजह से ऐसा हुआ. रेलवे यार्ड के अंतिम छोड़ पर यह देखने को मिला है. इससे किसी आम नागरिक को कोई क्षति नहीं हुई है. किसी प्रकार की बाधा नहीं उत्पन्न हुई.''-सरस्वती चंद्र, मुख्य जन संपर्क अधिकारी, हाजीपुर
दो हिस्सों में बंट गई मालगाड़ी :वहीं, दूसरी तरफ कोडरमा रेलखंड के पहाड़पुर रेलवे स्टेशन पर आज शनिवार को कपलिंग टूटने से मालगाड़ी दो हिस्सों में बंट गई. एक हिस्सा कुछ दूर तक चला गया. तुरंत इसकी जानकारी लोको पायलट ने स्टेशन मास्टर और कंट्रोल रूम को दी. वहीं, घटना के बाद काफी देर तक दो हिस्सों में बंटी मालगाड़ी फतेहपुर स्टेशन पर खड़ी रही. मालगाड़ी कोडरमा से गया की ओर जा रही थी.