बिहार

bihar

ETV Bharat / bharat

रेल इंजन पटरी से उतरकर खेत में चलने लगा, विश्वास नहीं हो रहा तो वीडियो देख लीजिए - Train Engine Derailed In Gaya - TRAIN ENGINE DERAILED IN GAYA

Train In Gaya : गया में गजब का नजारा कैमरे में कैद हो गया. दरअसल रेल इंजन खेत तक पहुंच गया. कैसे हुए यह हादसा देखिए वीडियो और पढ़ें पूरी खबर.

खेत में घुसा रेल इंजन.
खेत में घुसा रेल इंजन. (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 14, 2024, 10:21 PM IST

देखें वीडियो. (Etv Bharat)

गया: बिहार के गया से एक वीडियो सामने आया है. इसमें देखा जा सकता है कि ट्रेन का इंजन पटरी से उतरकर खेत की ओर चला गया. यह घटना गया किउल रेलखंड के वजीरगंज स्टेशन और कोल्हना हॉल्ट के बीच रघुनाथपुर गांव के समीप की बताई जा रही है.

रेल इंजन पटरी से उतरकर खेत में जा पहुंचा : मिली जानकारी के अनुसार यह घटना शुक्रवार शाम की है. मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार, इंजन को लूप लाइन में गया की ओर चलाया जा रहा था. इसी क्रम में ट्रेन का इंजन अचानक अनियंत्रित हो गया और पटरी से होते हुए खेत की ओर चला गया. ट्रेन इंजन के साथ कोई बोगी नहीं थी.

खेत में घुसा रेल इंजन. (ETV Bharat)

अफरा-तफरी का माहौल कायम :ट्रेन के इंजन के रेलवे ट्रैक के नीचे उतरते ही आसपास पैदल गुजर रहे लोगों में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. लोगों के अनुसार इंजन के अनियंत्रित होते ही लोको पायलट तुरंत उतर गया था. वहीं, घटना की जानकारी के बाद रेल राहत दल की टीम मौके पर पहुंची और इंजन को ट्रैक पर वापस लाने की कोशिश में जुट गयी. घटना में ट्रेन इंजन को आंशिक क्षति हुई है.

''ट्रैक चेंज होने की वजह से ऐसा हुआ. रेलवे यार्ड के अंतिम छोड़ पर यह देखने को मिला है. इससे किसी आम नागरिक को कोई क्षति नहीं हुई है. किसी प्रकार की बाधा नहीं उत्पन्न हुई.''-सरस्वती चंद्र, मुख्य जन संपर्क अधिकारी, हाजीपुर

दो हिस्सों में बंट गई मालगाड़ी :वहीं, दूसरी तरफ कोडरमा रेलखंड के पहाड़पुर रेलवे स्टेशन पर आज शनिवार को कपलिंग टूटने से मालगाड़ी दो हिस्सों में बंट गई. एक हिस्सा कुछ दूर तक चला गया. तुरंत इसकी जानकारी लोको पायलट ने स्टेशन मास्टर और कंट्रोल रूम को दी. वहीं, घटना के बाद काफी देर तक दो हिस्सों में बंटी मालगाड़ी फतेहपुर स्टेशन पर खड़ी रही. मालगाड़ी कोडरमा से गया की ओर जा रही थी.

मालगाड़ी को किया गया ठीक :हालांकि, रेल अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर तुरंत कार्रवाई शुरू की और 1 घंटे के अंदर मालगाड़ी को ठीक किया गया. इसके बाद ट्रेनों का परिचालन शुरू हुआ. चलती हुई मालगाड़ी के दो हिस्सों में बंटने की घटना के बाद मौके पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई थी. क्रॉसिंग के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार थी.

दो हिस्सों में बंटी मालगाड़ी. (ETV Bharat)

''मालगाड़ी कोडरमा से गया की तरफ आ रही थी, तभी पहाड़पुर रेलवे स्टेशन के समीप कपलिंग टूट जाने के कारण ट्रेन दो हिस्सों में बंट गई. जिस कारण कुछ देर के लिए उक्त रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया. हालांकि सूचना मिलने के बाद संबंधित विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और ट्रेनों का परिचालन सुचारू रूप से चालू करवाया. इस घटना में कहीं किसी प्रकार की कोई बड़ी क्षति नहीं हुई.''-उमेश प्रसाद, गया रेलवे स्टेशन प्रबंधक

ये भी पढ़ें :-

चलते-चलते दो हिस्सों में बंटी मगध एक्सप्रेस, लोको पायलट की समझदारी से बड़ा रेल हादसा टला - Train Accident In Buxar

रघुनाथपुर में फिर बड़ा हादसा, ट्रेन की चपेट में दो मासूम और महिला की मौत, फाटक बंद होने पर भी ट्रैक पार करना पड़ा महंगा

ABOUT THE AUTHOR

...view details