बिलासपुर/ गौरेला पेंड्रा मरवाही: बिलासपुर रेलवे डिवीजन में मंगलवार सुबह कोयले से लदी एक मालगाड़ी डिरेल हो गई. मालगाड़ी के 22 डिब्बे पटरी से उतर गए. दुर्घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. इस हादसे की वजह से रेल सेवा बाधित हुई है. बिलासपुर कटनी सेक्शन पर अप और डाउन दोनों ट्रैकों पर ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ है. मालगाड़ी बिलासपुर से कटनी जा रही थी तभी भनवारटंक रेलवे स्टेशन के पास यह हादसा हुआ है. सुबह 11 बजकर 11 मिनट पर यह हादसा हुआ है.
रेलवे रूट बाधित: हादसे की वजह से पुरी-योगनगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस और दुर्ग-एमसीटीएम उधमपुर एक्सप्रेस का परिचानल प्रभावित हुआ है. कई यात्री ट्रेनों की आवाजाही बाधित हुई है, इन ट्रेनों को दूसरी रूटों से चलाया जाएगा. मालगाड़ी के डिब्बे पलटने से ट्रैक पर कोयले का ढेर लग गया है. रेलवे के अधिकारी भी मौके पर पहुंच रहे हैं, जो रेलवे ट्रैक पर पड़े कोयले हटवाने का काम कर रहे हैं.
छत्तीसगढ़ में मालगाड़ी डिरेल (ETV BHARAT)
कोयले से लदी एक मालगाड़ी बिलासपुर से कटनी की ओर जा रही थी. तभी खोंगसरा और भनवारटंक रेलवे स्टेशन के बीच यह हादसे का शिकार हो गई. सुबह करीब 11.11 बजे मालगाड़ी के 22 डिब्बे पटरी से उतर गए. जांच के बाद हादसे की वजह का पता चल सकेगा: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर रेल मंडल
रेलवे की पहली प्राथमिकता है कि डाउन लाइन को जल्द से जल्द सुधार कार्य कर शुरू कराया जाए. मौके पर जो हालात है उसे देखते हुए 2 से 3 दिन लग सकते हैं.: आसमान सिंह सेंड, स्टेशन मास्टर, भंनवारटक रेलवे स्टेशन
ट्रेनों का परिचालन प्रभावित: ट्रेन नंबर 18477 पुरी-योगनगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस जो 25 नवंबर को ऋषिकेश के लिए रवाना हुई थी. उसे अब परिवर्तित मार्ग बिलासपुर गोंदिया जबलपुर कटनी मुरवारा के रास्ते पर चलाने की तैयारी की गई है. 12549 दुर्ग एमसीटीएम ऊधमपुर एक्स्प्रेस जो आज दुर्ग से रवाना होगी. इस ट्रेन को परिवर्तित मार्ग दुर्ग गोंदिया जबलपुर कटनी मुरवारा के रास्ते चलाने का फैसला किया गया है. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने इस बात की जानकारी दी है.