बिलासपुर/ गौरेला पेंड्रा मरवाही: बिलासपुर रेलवे डिवीजन में मंगलवार सुबह कोयले से लदी एक मालगाड़ी डिरेल हो गई. मालगाड़ी के 20 डिब्बे पटरी से उतर गए. दुर्घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. इस हादसे की वजह से रेल सेवा बाधित हुई है. बिलासपुर कटनी सेक्शन पर अप और डाउन दोनों ट्रैकों पर ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ है. मालगाड़ी बिलासपुर से कटनी जा रही थी तभी भनवारटंक रेलवे स्टेशन के पास यह हादसा हुआ है. सुबह 11 बजकर 11 मिनट पर यह हादसा हुआ है.
रेलवे रूट बाधित: हादसे की वजह से पुरी-योगनगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस और दुर्ग-एमसीटीएम उधमपुर एक्सप्रेस का परिचानल प्रभावित हुआ है. कई यात्री ट्रेनों की आवाजाही बाधित हुई है, इन ट्रेनों को दूसरी रूटों से चलाया जाएगा. मालगाड़ी के डिब्बे पलटने से ट्रैक पर कोयले का ढेर लग गया है. रेलवे के अधिकारी भी मौके पर पहुंच रहे हैं, जो रेलवे ट्रैक पर पड़े कोयले हटवाने का काम कर रहे हैं.