उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / bharat

आगरा में ट्रैक्टर-ट्रॉली ने ऑटो में मारी टक्कर, पिता समेत बेटा-बेटी की मौत, पत्नी और 2 बच्चे घायल - Agra accident - AGRA ACCIDENT

सोमवार की तड़के दिल्ली से आ रहे ऑटो में पीछे से ट्रैक्टर-ट्रॉली ने टक्कर मार दी. इसके बाद ऑटो पलट गया. हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 3 लोग घायल हो गए.

आगरा में सोमवार की तड़के हादसा हो गया.
आगरा में सोमवार की तड़के हादसा हो गया. (PHOTO Credit; Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 3, 2024, 8:34 AM IST

Updated : Jun 3, 2024, 8:43 AM IST

आगरा :आगरा-दिल्ली हाईवे पर सोमवार की तड़के पीछे से आ रही ट्रैक्टर-ट्रॉली ने ऑटो में टक्कर मार दी. हादसे में ऑटो सवार पिता, बेटा और एक बेटी की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि पत्नी समेत 2 बच्चे घायल हो गए. हादसे के बाद लोगों की भीड़ जुट गई. पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने घायलों को एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. पत्नी की हालत गंभीर बताई जा रही है.

दिल्ली में नागलोई के लक्ष्मी पार्क के पास रहने वाले नीलेश कुमार पाल (35) की मैनपुरी में ससुराल है. बच्चों के स्कूल में गर्मी की छुट्टियां हो गईं हैं. ऐसे में नीलेश अपनी पत्नी और बच्चों के साथ ऑटो से अपनी ससुराल मैनपुरी जा रहे थे. आगरा-दिल्ली हाईवे पर गांव अरसैना के पास सोमवार की तड़के करीब 4.30 बजे पीछे से आ रही ट्रैक्टर-ट्रॉली ने ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी. हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई.

स्थानीय लोग भी मदद के लिए दौड़ पड़े. हादसे की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने लोगों की मदद से ऑटो के नीचे दबे लोगों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक नीलेश, बेटे हर्ष (12) और गुरप्रीत (09) की मौत हो चुकी थी. वहीं पत्नी सुधा समेत दो बच्चे देवकी (14) और सुशांत (9) घायल हो गए. उन्हें एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. सुशांत है गुरप्रीत जुड़वा हैं.

घायल बेटी देवकी ने पुलिस को बताया कि, परिवार मैनपुरी जा रहा था. सभी लोग काफी खुश थे. तभी पीछे से ट्रैक्टर-ट्रॉली ने टक्कर मार दी. इससे ऑटो पलट गया था. सिकंदरा थाना प्रभारी निरीक्षक नीरज शर्मा ने बताया कि हादसे में घायल सुधा, देवकी और सुशांत को एसएन मेडिकल कालेज की इमरजेंसी में भर्ती कराया गया है. सुधा की हालत गंभीर है.

सिकंदरा थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि ऑटो में टक्कर मारने वाले ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया है. पुलिस ने ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही परिजनों को सूचना दी है. मैनपुरी से परिजन आगरा आ रहे हैं. इसके बाद उनकी तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा.

यह भी पढ़ें :कैसे होती है EVM से वोटों की काउंटिंग, वीवीपैट पर्चियों का मिलान कैसे होता, कितने राउंड होती गिनती, कब आता रिजल्ट?

Last Updated : Jun 3, 2024, 8:43 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details