नई दिल्ली: आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री नारा चंद्रबाबू नायडू ने शुक्रवार को तिरुपति के प्रसादम में मिलावट की जांच के लिए एसआईटी गठित करने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले की सराहना की. सोशल मीडिया 'एक्स' पर पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा कि मैं तिरुपति लड्डू में मिलावट के मामले की जांच के लिए सीबीआई, एपी पुलिस और एफएसएसएआई के अधिकारियों वाली एसआईटी गठित करने के माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेश का स्वागत करता हूं. सत्यमेव जयते. ओम नमो वेंकटेशाय.
वहीं, सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद विपक्षी दल वाईएसआरसीपी ने इसे टीडीपी और सीएम चंद्रबाबू नायडू के लिए झटका माना है. वाईएसआरसीपी ने 'एक्स' पर पोस्ट में लिखा कि लड्डू पर राजनीतिक टिप्पणी न करें. ड्रामा न करें. चंद्रबाबू और गठबंधन सरकार के नेताओं की सुप्रीम कोर्ट ने कड़ी आलोचना की थी. व्यापक जांच के लिए सीबीआई निदेशक की निगरानी में पांच सदस्यीय एसआईटी का गठन किया गया था.
जस्टिस बीआर गवई और केवी विश्वनाथन की पीठ ने सुनवाई करते हुए कहा कि तिरुमाला प्रसादम से दुनिया भर के करोड़ों भक्तों की भावनाएं जुड़ी हैं. पीठ ने याचिकाओं का निपटारा करते हुए कहा कि हम नहीं चाहते कि यह राजनीतिक ड्रामा बन जाए. अगर कोई स्वतंत्र संस्था होगी, तो विश्वास बना रहेगा.