दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महापंचायत में शामिल होने जा रहे किसानों की बस दुर्घटनाग्रस्त, तीन महिलाओं की मौत, कई घायल - BARNALA ROAD ACCIDENT

पंजाब के बरनाला में बस हादसे में तीन महिलाओं की मौत हो गई, जो किसान महापंचायत में शामिल होने जा रहे थे.

three women killed in bus accident in Barnala Punjab going to Kisan Mahapanchayat at Khanauri
महापंचायत में शामिल होने जा रहे किसानों की बस दुर्घटनाग्रस्त, तीन महिलाओं की मौत, कई घायल (ETV Bharat)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 4, 2025, 3:16 PM IST

बरनाला/बठिंडा: पंजाब के बरनाला में शनिवार को किसानों की महापंचायत में जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. बताया जा रहा है कि इस हादसे में तीन महिलाओं की मौत हो गई जबकि कई अन्य यात्री घायल हुए हैं. दरअसल, किसान नेताओं ने अपनी मांगों को लेकर खनौरी बॉर्डर पर महापंचायत बुलाई थी और किसानों से बड़ी संख्या में पहुंचने की अपील की गई थी.

किसान नेताओं ने बताया कि दुर्घटना सुबह 9 से 10 बजे के बीच घने कोहरे के कारण हुईं. बठिंडा के दीउन गांव से बीकेयू-उग्राहां के 52 सदस्य एक बस में सवार होकर किसान महापंचायत के लिए टोहाना जा रहे थे. इस दौरान बरनाला जिले में बठिंडा मानसा रोड पर हंडियाया बाईपास के पास बस पलट गई, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए.

उन्होंने बताया, "दुर्घटना सुबह करीब 10 बजे हुई. घना कोहरा होने के कारण दृश्यता बहुत कम थी. बस सड़क के डिवाइडर से टकरा गई और पलट गई. 5 यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं. मृतकों की पहचान सरबजीत कौर, जसबीर कौर और बलबीर कौर के रूप में हुई है.

वहीं, घायल किसानों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अन्य किसान आगे के लिए रवाना हो गए.

खनूरी बॉर्डर पर अनशन कर रहे दल्लेवाल
हरियाणा-पंजाब के खनूरी बॉर्डर पर शनिवार को आंदोलनकारी किसानों ने महापंचायत बुलाई, जहां किसान नेता जगजीत दल्लेवाल 40 दिनों से अनशन पर हैं. उन्होंने देश भर के किसानों से खनूरी बॉर्डर पर पहुंचने की अपील की. किसानों की महापंचायत को देखते हुए जींद में हरियाणा पुलिस हाई अलर्ट पर है और जिले में बीएनएस की धारा 163 (पहले आईपीसी की धारा 144) लागू कर दी गई है.

यह भी पढ़ें-क्या है प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना? किसान कैसे उठा सकता है इसका लाभ? जानें

ABOUT THE AUTHOR

...view details