दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कर्नाटक के शिवमोगा में एक ही परिवार के तीन लोगों की संदिग्ध मौत, पुलिस को आत्महत्या का संदेह - Three Members of Family Died

कर्नाटक के शिवमोग्गा जिले में एक दुखद घटना सामने आई, जहां एक ही परिवार को तीन लोगों ने संदिग्ध मौत हो गई. पुलिस का मानना है कि तीनों ने आत्महत्या की है. हालांकि मामले की जांच की जा रही है.

Three family members died
परिवार के तीन सदस्यों की मौत (फोटो - ETV Bharat Karnataka)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 13, 2024, 7:00 PM IST

शिवमोग्गा: कर्नाटक में शिवमोग्गा शहर के क्लार्क टाउन इलाके में रहने वाले एक ही परिवार के तीन लोगों ने मंगलवार को आत्महत्या कर ली, जिनकी पहचान भुवनेश्वरी (45), मारुति (40) और दर्शन (21) के तौर पर हुई है. जानकारी के अनुसार, भुवनेश्वरी एक स्थानीय होटल में काम करती थी. उसका भाई मारुति बीमारी के कारण घर पर ही रहता था. बेटा दर्शन कबाड़ी की दुकान पर काम करके परिवार की मदद कर रहा था.

भुवनेश्वरी और दर्शन पिछले दो दिनों से काम पर नहीं गए थे. दर्शन नाश्ते के लिए भुवनेश्वरी के भाई शिवकुमार के घर भी नहीं गया था. जिसके चलते मंगलवार को जब शिवकुमार भुवनेश्वरी के घर आया तो उसके मकान का दरवाजा बंद था. कई बार दस्तक देने के बाद भी जब उन्होंने दरवाजा नहीं खोला, तो उसने खिड़की से देखा तो सभी सो रहे थे.

शिवकुमार ने बहुत आवाज़ लगाई, लेकिन कोई नहीं आया. जब उसने अन्य लोगों की मदद से दरवाज़ा तोड़ा तो पता चला कि सभी मर चुके थे. सूचना के बाद डोड्डापेट पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई पूरी कर शवों को शवगृह भेज दिया. भुवनेश्वरी की एक बहन और तीन भाई हैं. उसके पति की मौत पहले ही हो चुकी थी. उसका भाई मारुति बीमार था.

भुवनेश्वरी अपने घर में ही उसकी देखभाल कर रही थी. मीडिया से बात करते हुए महिला के भाई शिवकुमार ने कहा कि "मेरी बहन और दामाद दोनों को पिछले दो दिनों से फोन नहीं आया था. इसलिए जब मैं आज सुबह आया तो वे सभी सो रहे थे. बाद में जब मैंने दरवाजा तोड़ा तो पता चला कि उनकी मौत हो चुकी है. मुझे नहीं पता कि उन्होंने आत्महत्या क्यों की. मेरी बहन दो संगठनों में थी. ऐसी कोई संभावना नहीं है कि उसने कर्ज के डर से आत्महत्या की हो."

ABOUT THE AUTHOR

...view details