घाटशिला: झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले में मिट्टी में दबने से तीन मजदूरों की मौत हो गई है. हादसे में पांच मजदूर गंभीर रूप से घायल हैं. जिले के एसपी ने बताया हादसा उस वक्त हुआ जब सभी मजदूर सफेद मिट्टी की खुदाई कर रहे थे. घटना घाटशिला अनुमंडल स्थित बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के मटिहाना पंचायत की है.
एसपी ऋषभ गर्ग के अनुसार कोकमारा गांव के पास चाकुलिया-बहरागोड़ा मुख्य मार्ग के किनारे खड़ी मिट्टी की खुदाई की जा रही थी. इस काम में कई मजदूर लगे हुए थे. इसी दौरान मिट्टी धंस गयी. मिट्टी धंसने से कई मजदूर मिट्टी में दब गये. घटना की जानकारी बहरागोड़ा थाना प्रभारी को दी गयी. जिसके बाद थाना प्रभारी विकास कुमार और बहरागोड़ा अंचलाधिकारी भोले शंकर महतो तुरंत मौके पर पहुंचे.
प्रशासन और स्थानीय लोगों की मदद से मिट्टी में दबे मजदूरों को बाहर निकाला गया. इस दौरान तीन लोगों की मौत हो गई. जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हैं. घायलों को बेहतर इलाज के लिए तुरंत बहरागोड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया. घटना की खबर मिलते ही बहरागोड़ा विधायक समीर महंती भी मौके पर पहुंचे और मृतकों और घायलों के परिजनों से मुलाकात की.