लोहरदगा: जिले में शुक्रवार की देर रात बाराती बस और हाईवा के बीच हुई जोरदार टक्कर में तीन बच्चों की मौत हो गई है. जबकि 25 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. दुर्घटना में दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए. सभी प्रभावित गुमला जिले के बनालात के बताए जा रहे हैं. सूचना मिलते ही कुडू थाना पुलिस हरकत में आ गई है.
बारात से लौट रहे थे सभी
गुमला जिले के विशुनपुर के बनालात से एक बस में सवार हो कर 35 से ज्यादा लोग रांची जिला के कांके में बारात गए हुए थे. सभी शुक्रवार की देर शाम कांके से बनालात लौट रहे थे. तभी यह दुर्घटना हो गई. तेज रफ्तार की वजह से यह दुर्घटना हुई है. घटना में तीन बच्चों की मौत हो गई है. घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई.
बताया जाता है कि लोहरदगा मुख्य पथ पर कुडू के टाटी चौक के पास शुक्रवार शाम बारात वाहन और हाइवा के बीच हुई सीधी भिड़ंत में तीन बच्चों की मौत हो गई. जबकि दो दर्जन से अधिक बाराती घायल हो गए हैं. इसमें एक दर्जन लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है. घायलों को कुडू सीएसची में प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया है.