झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / bharat

लोहरदगा में बस और हाईवा के बीच हुई टक्कर में तीन बच्चों की मौत, 25 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल - Road Accident in Lohardaga - ROAD ACCIDENT IN LOHARDAGA

Road Accident in Lohardaga. लोहरदगा में बस और हाईवा के बीच जोरदार टक्कर में तीन बच्चों की मौत हो गई है. वहीं बस में सवार 25 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. घटना की सूचना के बाद कुडू थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच की है. पुलिस मामले की जांच और आगे की कार्रवाई कर रही है. घटना के बाद आसपास के लोगों ने घायलों को इलाज के लिए कुडू सीएचसी पहुंचाने में मदद की.

Road Accident in Lohardaga
Road Accident in Lohardaga

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 22, 2024, 10:54 PM IST

Updated : Mar 23, 2024, 6:17 AM IST

लोहरदगा: जिले में शुक्रवार की देर रात बाराती बस और हाईवा के बीच हुई जोरदार टक्कर में तीन बच्चों की मौत हो गई है. जबकि 25 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. दुर्घटना में दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए. सभी प्रभावित गुमला जिले के बनालात के बताए जा रहे हैं. सूचना मिलते ही कुडू थाना पुलिस हरकत में आ गई है.

बारात से लौट रहे थे सभी
गुमला जिले के विशुनपुर के बनालात से एक बस में सवार हो कर 35 से ज्यादा लोग रांची जिला के कांके में बारात गए हुए थे. सभी शुक्रवार की देर शाम कांके से बनालात लौट रहे थे. तभी यह दुर्घटना हो गई. तेज रफ्तार की वजह से यह दुर्घटना हुई है. घटना में तीन बच्चों की मौत हो गई है. घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई.

बताया जाता है कि लोहरदगा मुख्य पथ पर कुडू के टाटी चौक के पास शुक्रवार शाम बारात वाहन और हाइवा के बीच हुई सीधी भिड़ंत में तीन बच्चों की मौत हो गई. जबकि दो दर्जन से अधिक बाराती घायल हो गए हैं. इसमें एक दर्जन लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है. घायलों को कुडू सीएसची में प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया है.

गुमला जिले के विशुनपुर थाना क्षेत्र के बानालात से बारात रांची गई हुई थी. शाम में शादी के बाद सभी बाराती यात्री बस से वापस लौट रहे थे. इसी बीच लोहरदगा से कुडू लौट रहे हाइवा के साथ टाटी चौक के समीप सीधी भिड़ंत हो गई. इस घटना में तीन बच्चों की मौत हो गई. इसमें एक आठ माह का बच्चा भी शामिल है. मृतकों में प्रियंका कुजूर और सुमंति खेरवार और एक आठ माह का बच्चा शामिल है. घायलों में हाईवा का चालक भरनो निवासी इंताफ अंसारी, विनीत उरांव, बलराम उरांव सहित अन्य शामिल हैं.

ये भी पढ़ें:

गिरिडीह में भीषण हादसा, ट्रक ने बाइक में मारी जोरदार टक्कर, दो छात्रों की मौत - Road accident in Giridih

पलामू में एनएच 98 पर भीषण हादसा, दो की मौत

Last Updated : Mar 23, 2024, 6:17 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details