बीजापुर: नक्सल मोर्चे पर एक बार फिर माओवादियों को तगड़ा झटका लगा है. गुरुवार को बीजापुर में 13 हार्डकोर माओवादियों ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया. सरेंडर करने वालों में 13 लाख के इनामी नक्सली शामिल हैं. जिन नक्सलियों ने हाथियार डाले हैं उसमें सीसीएम उदय और कटकम सुदर्शन का गनमैन शामिल है. आत्मसमर्पण करने वाले माओवादी मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के गोंदिया डिविजन में सक्रिय रहे. हथियार छोड़ने वालों को शासन की ओर से पुनर्वास नीति के तहत सुविधाएं दी जाएंगी. फिलहाल सभी को नकद राशि 25 हजार दी गई है.
13 नक्सलियों का सरेंडर: सरेंडर करने वाले नक्सलियों में एसीएम एओबी कटाम शामिल है. शासन की ओर से इसपर 5 लाख का इनाम रखा गया था. सरेंडर करने वाले बाकी माओवादियों में एरिया कमेटी सदस्य मुना ककेम, 5 लाख का इनामी सुखराम हेमला जो पीपीसीएम प्लाटून नम्बर 10 सेक्शन ए कमाण्डर, 1 लाख का इनामी नक्सली देवे मड़कम उर्फ चांदनी, 1 लाख का इनामी नक्सली नंदू अवलम जो गोंदिया डिवीजन में पार्टी सदस्य है, 1 लाख का इनामी एरिया कमेटी सदस्य जो पामेड़ में सक्रिय था.