दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न, पीएम मोदी ने कहा- समाज में समरसता को और बढ़ावा मिलेगा - Karpoori Thakur to Bharat Ratna

Karpoori Thakur to Bharat Ratna : केंद्र की मोदी सरकार ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर को 'भारत रत्न' देने का एलान किया है. भारत सरकार ने उन्हें मरणोपरांत भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान सम्मानित करने की घोषणा की है.

Karpoori Thakur to Bharat Ratna
कर्पूरी ठाकुर

By PTI

Published : Jan 23, 2024, 10:56 PM IST

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर को 'भारत रत्न' देने का एलान किया है. राष्ट्रपति भवन की तरफ से बयान जारी कर कर्पूरी ठाकुर को मरणोपरांत 'भारत रत्न' से सम्मानित करने की जानकारी दी गई है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रखर समाजवादी नेता कर्पूरी ठाकुर को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न (मरणोपरांत) से नवाजे जाने की घोषणा पर खुशी व्यक्त की. पीएम ने कहा कि यह हाशिए पर पड़े लोगों के लिए एक योद्धा और समानता व सशक्तीकरण के दिग्गज के रूप में उनके स्थायी प्रयासों का एक प्रमाण है.

मोदी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में कहा, 'मुझे खुशी है कि भारत सरकार ने सामाजिक न्याय के प्रकाशस्तंभ महान जननायक कर्पूरी ठाकुर जी को भारत रत्न देने का निर्णय लिया है और वह भी ऐसे समय में जब हम उनकी जन्म शताब्दी मना रहे हैं.'

उन्होंने कहा, 'यह प्रतिष्ठित मान्यता हाशिए पर पड़े लोगों के लिए एक योद्धा और समानता और सशक्तीकरण के दिग्गज के रूप में उनके स्थायी प्रयासों का एक प्रमाण है.'

प्रधानमंत्री ने कहा कि दलितों के उत्थान के लिए उनकी अटूट प्रतिबद्धता और उनके दूरदर्शी नेतृत्व ने भारत के सामाजिक-राजनीतिक ताने-बाने पर एक अमिट छाप छोड़ी है. समाज में समरसता को और बढ़ावा मिलेगा.

उन्होंने कहा, 'यह पुरस्कार न केवल उनके उल्लेखनीय योगदान का सम्मान करता है बल्कि हमें एक अधिक समावेशी और न्यायसंगत समाज बनाने के उनके मिशन को जारी रखने के लिए भी प्रेरित करता है.'

ये भी पढ़ें

शुरू हुई श्रेय लेने की सियासत, JDU ने नीतीश के सिर बांधा सेहरा, BJP बोली- 'लालू-नीतीश का सपना साकार कर रहे मोदी'

ABOUT THE AUTHOR

...view details