छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / bharat

साधराम यादव हत्याकांड में UAPA के तहत कार्रवाई, दो आरोपियों का आतंकियों से कनेक्शन आया सामने ! - UAPA

Sadharam murder case of Kawardha : कवर्धा के साधराम हत्याकांड मामले का अंतकवादी संगठन से कनेक्शन सामने आया है. दो आरोपियों के खिलाफ टेररिस्ट एक्ट के तहत कारवाई की जा रही है. Unlawful Activities Prevention Act

Kawardha Sadhram Yadav murder case
साधराम यादव हत्याकांड का पाकिस्तान कनेक्शन

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 18, 2024, 9:51 PM IST

Updated : Feb 18, 2024, 10:40 PM IST

कवर्धा साधराम हत्याकांड

कवर्धा:कवर्धा का साधराम हत्याकांड मामला दिन-ब-दिन तूल पकड़ता जा रहा है. मामले में 2 आरोपियों का आतंकवादी संगठन से कनेक्शन होने की बात सामने आई है. इस बारे में पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव ने खुलासा ‌किया है. पुलिस ने साधराम हत्याकांड मामले में जेल में बंद 6 में से 2 आरोपी अयाज खान और इद्रीस खान का आतंकवादी संगठन से कनेक्शन होना बताया है. दोनों आरोपियों पर UAPA की धार 16(Unlawful Activities Prevention Act) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

दो आरोपियों के खिलाफ टेररिस्ट एक्ट के तहत कारवाई: इस पूरे मामले में एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि, "20 जनवरी के कोतवाली थाना अंतर्गत लालपुर गांव में साधराम की गला रेत कर हत्या कर दी गई. मामले में 6 आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. घटना के मुख्य आरोपी अयाज खान के मोबाइल और लैपटॉप की जांच की गई. जांच के दौरान पता चला कि आरोपी अयाज खान बराबर जम्मू कश्मीर जाता रहता था. अयाज खान संदिग्ध लोगों के संपर्क में था. उसके मोबाइल और लैपटॉप के जांच के दौरान बहुत सारे लोगों से बातचीत को स्कैन किया गया. डीएसपी के नेतृत्व में टीम जम्मू-कश्मीर भेजी गई. आतंकवादी संगठन से कनेक्शन होने की जानकारी मिली थी. लोगों के बयान पर पता चला कि कहीं ना कहीं राम मंदिर उद्घाटन को लेकर इनके मन में गुस्सा था. यही कारण है कि इस संगठन ने लोगों में डर फैलाने के मकसद से इस हत्याकांड को अंजाम दिया. साथ ही इद्रीस खान का भी कई संदिग्ध लोगों से कनेक्शन होने की बात सामने आई है.

साधराम हत्या मामले में आरोपी अयाज खान और इद्रीस खान का आतंकवादी कनेक्शन सामने आया है. दोनों के खिलाफ UAPA की धारा 16 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. इस धारा में उम्र कैद से लेकर फांसी तक की सजा हो सकती है. -अभिषेक पल्लव, एसपी

"आतंकियों की तरह किया था मर्डर": पुलिस की मानें तो दोनों आरोपियों ने हत्या का जो तरीका अपनाया था. वो आईएसआईएस के स्तर का है. काफी जांच के बाद दोनों पर धारा 16 यूएपीए के टेरटिस्ट एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है.बताया जा रहा है कि राम मंदिर उद्घाटन से ये संगठन काफी खफा था. लोगों में खौफ कायम करने के लिए उसने हत्या की साजिश रची. साधराम के अलावा कोई और शख्स भी होता तो वे उस दिन उसकी हत्या कर देते. हत्या से पहले साधराम की रेकी की गई थी. प्लानिंग के तहत साधराम की हत्या की गई. इस पूरे मामले में एसपी ने साफ किया कि आरोपियों को फांसी की सजा भी हो सकती है.

दरअसल ये घटना कवर्धा जिले के लालपुर गांव की है. यहां चरवाहा साधराम यादव की 20 जनवरी को निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई. हत्या के केस में पुलिस ने एक नाबालिग सहित 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. कुछ दिनों पहले आरोपियों के घर पर प्रशासन ने बुलडोजर भी चलवाया था.

कवर्धा में मृतक साधराम यादव के परिवार से मिले धीरेंद्र शास्त्री, ढाई लाख रुपये दिया कैश
कवर्धा में विहिप और बजरंगदल का बंद, साधराम यादव हत्याकांड के आरोपियों को फांसी की मांग
साधराम यादव की पत्नी और बेटे ने लौटाया मुआवजे का चेक, मौत के बदले मौत की कर रहे मांग
Last Updated : Feb 18, 2024, 10:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details