कवर्धा:कवर्धा का साधराम हत्याकांड मामला दिन-ब-दिन तूल पकड़ता जा रहा है. मामले में 2 आरोपियों का आतंकवादी संगठन से कनेक्शन होने की बात सामने आई है. इस बारे में पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव ने खुलासा किया है. पुलिस ने साधराम हत्याकांड मामले में जेल में बंद 6 में से 2 आरोपी अयाज खान और इद्रीस खान का आतंकवादी संगठन से कनेक्शन होना बताया है. दोनों आरोपियों पर UAPA की धार 16(Unlawful Activities Prevention Act) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
दो आरोपियों के खिलाफ टेररिस्ट एक्ट के तहत कारवाई: इस पूरे मामले में एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि, "20 जनवरी के कोतवाली थाना अंतर्गत लालपुर गांव में साधराम की गला रेत कर हत्या कर दी गई. मामले में 6 आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. घटना के मुख्य आरोपी अयाज खान के मोबाइल और लैपटॉप की जांच की गई. जांच के दौरान पता चला कि आरोपी अयाज खान बराबर जम्मू कश्मीर जाता रहता था. अयाज खान संदिग्ध लोगों के संपर्क में था. उसके मोबाइल और लैपटॉप के जांच के दौरान बहुत सारे लोगों से बातचीत को स्कैन किया गया. डीएसपी के नेतृत्व में टीम जम्मू-कश्मीर भेजी गई. आतंकवादी संगठन से कनेक्शन होने की जानकारी मिली थी. लोगों के बयान पर पता चला कि कहीं ना कहीं राम मंदिर उद्घाटन को लेकर इनके मन में गुस्सा था. यही कारण है कि इस संगठन ने लोगों में डर फैलाने के मकसद से इस हत्याकांड को अंजाम दिया. साथ ही इद्रीस खान का भी कई संदिग्ध लोगों से कनेक्शन होने की बात सामने आई है.