दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

तेलंगाना: मंत्री बंदी संजय ने ट्रक के नीचे फंसी महिला को बचाया - MINISTER RESCUES WOMAN

तेलंगाना में करीमनगर-वारंगल राष्ट्रीय राजमार्ग एक हादसे में ट्रक के नीचे फंसी महिला को केंद्रीय मंत्री बंदी संजय ने बचाया.

A woman fell off her bike and got stuck under a lorry
तेलंगाना में केंद्रीय मंत्री बंदी संजय कुमार ने महिला को बचाया (ETV Bharat Telangana Desk)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 12, 2024, 7:43 AM IST

Updated : Nov 12, 2024, 9:31 AM IST

करीमनगर:तेलंगाना के करीमनगर जिले में सोमवार को एक महिला दोपहिया वाहन से गिरकर ट्रक की चपेट में आ गई. तभी वहां से गुजर रहे केंद्रीय गृह राज्य मंत्री बंदी संजय कुमार ने पीड़िता को बचाने में मदद की. महिला की जान बच गई. हालांकि उसे गंभीर चोटें आई है.

जानकरी के अनुसार तेलंगाना करीमनगर जिले के मनकोंदूर मंडल केलाडा के रहने वाले रावुला महेश-दिव्याश्री दंपत्ति हुजुराबाद कस्बे में रह रहते हैं. दिव्याश्री अपने दो बच्चों के साथ सोमवार को दोपहिया वाहन से गृहनगर जा रही थी.

करीमनगर-वारंगल राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुजूराबाद मंडल के उपनगर में पहुंचते ही दिव्याश्री की नजरें घूम गई और वह असंतुलित होकर दोपहिया वाहन से बीच सड़क पर गिर गई. पीछे से आ रहे ट्रक के अगले टायरों के बीच की रॉड उसके ऊपर लगी. चीखने पर ड्राइवर ने ब्रेक लगाया.

गनीमत रही कि ट्रक का पहिया उसके सिर पर नहीं चढ़कर बालों पर चढ़ गया. उसी समय केंद्रीय गृह राज्य मंत्री बंडी संजय मुलुगु जिले में जा रहे थे और दुर्घटना देखकर रुक गए. रोती हुई दिव्याश्री को हिम्मत देते हुए उन्होंने स्टाफ के साथ मिलकर बचाव कार्य किया. करीब 20 मिनट बाद टायर को जैक की मदद से उठाकर महिला को बाहर निकाला गया.

बंदी संजय ने बचाव उपाय कर महिला को अस्पताल पहुंचाया. बताया जाता है कि दिव्याश्री के कान, दाहिने हाथ, सिर के बाएं हिस्से और पैरों में चोटें आई हैं. उसे करीमनगर के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया और संजय ने वहां के डॉक्टरों से फोन पर बात की.

उन्होंने कहा कि बेहतर इलाज मुहैया कराया जाना चाहिए और वे सारा खर्च खुद उठाएंगे. सीआई तिरुमल ने बताया कि सड़क दुर्घटना के संबंध में महेश की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है. अस्पताल के डॉक्टरों ने कहा कि हाथ की सर्जरी में कोई खतरा नहीं है.

ये भी पढ़ें-सड़क में एक गड्ढा बना काल, भीषण हादसे में एक ही परिवार के 7 लोगों की मौत
Last Updated : Nov 12, 2024, 9:31 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details