छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / bharat

तेलंगाना की मंत्री सीताक्का पहुंचीं बीजापुर, सुरक्षाबलों के रोकने पर भी नक्सल प्रभावित क्षेत्र में की सभा, मोदी को लेकर दिया बड़ा बयान - Telangana minister Seethakka - TELANGANA MINISTER SEETHAKKA

तेलंगाना की कैबिनेट मंत्री अनुसुईया (सीताक्का) शुक्रवार को बीजापुर पहुंची. यहां सुरक्षाबलों ने सीताक्का के काफिले को बारेगुड़ा इलाके में जाने से रोका. हालांकि वो नहीं मानी और उन्होंने नक्सली इलाके में सभा की. इस दौरान मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने मोदी सरकार पर अटैक किया.

Telangana minister Seethakka in Bijapur
तेलंगाना मंत्री सीताक्का पहुंची बीजापुर

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Apr 12, 2024, 5:46 PM IST

Updated : Apr 12, 2024, 11:10 PM IST

तेलंगाना मंत्री सीताक्का पहुंचीं बीजापुर

बीजापुर: शुक्रवार को तेलंगाना की कैबिनेट मंत्री अनुसुईया सीताक्का छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र बीजापुर पहुंची. वे यहां कांग्रेस के पक्ष में चुनाव प्रचार करने पहुंची. इस दौरान सीताक्का के काफिले को पुलिस ने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में जाने से रोक दिया. हालांकि सीताक्का नहीं मानी और आगे बढ़ गई.

जवानों के रोकने के बावजूद आगे बढ़ा लिया अपना काफिला:दरअसल भोपालपटनम के गांधी चौक में पुलिस के जवानों ने घोर नक्सल इलाके में तेलंगाना मंत्री सीताक्का को नहीं जाने का अनुरोध किया.एसडीओपी मयंकरण सिंह ने सुरक्षा का हवाला देते हुए उन्हें रोका. हालांकि पुलिस के बैरिकेट को कांग्रेस नेताओं ने हटा दिया और रैली करने नक्सल क्षेत्र में निकल गए. शुक्रवार को भोपालपटनम में कांग्रेस की कैबिनेट मंत्री सितक्का का नरोनपल्ली, दममुर, और मद्देड़ में कार्यक्रम हुआ. सुरक्षा कारणों से पुलिस ने मट्टीमरका रोड पर काफिले को जाने से माना किया था. हालांकि सीताक्का नहीं मानी और उनका काफिला आगे बढ़ गया. इसके बाद वह नक्सल इलाके नरोनापल्ली और दम्मूर में नुक्कड़ सभा को संबोधित किया.

"केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनने पर देश की हर गरीब महिला को साल में एक लाख रुपये देने की गारंटी कांग्रेस पार्टी देती है. कांग्रेस की सरकार बनने पर केंद्र सरकार में खाली पड़े 30 लाख सरकारी पदों को भरा जाएगा. देश के किसानों के ऋण माफ किए जाएंगे. जब से देश में मोदी सरकार बनी है, तब से देश में महंगाई चरम पर है. पेट्रोल, डीजल, घरेलू गैस और खाद्य पदार्थों के दाम आसमान छू रहे हैं. देश का आम आदमी महंगाई और जीएसटी से त्रस्त है. मोदी सरकार ने पिछले दस सालों में देश की जनता को कोई राहत नहीं दिया है. उल्टे देश के उद्योगों को मोदी सरकार और भाजपा ने अपने पूंजीपति मित्रों अडानी और अंबानी को बेचने का काम किया है."-अनुसुईया (सीतक्का), मंत्री, तेलंगाना सरकार

जानिए कौन हैं सीताक्का:सीताक्का तेलंगाना के मुलुगु से तीन बार विधायक रहीं हैं. पहली बार साल 2009 में तेलुगु देशम पार्टी से इन्होंने जीत दर्ज की. इसके बाद साल 2018 और साल 2023 में उसी निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस के टिकट पर इन्होंने विधानसभा चुनाव जीता. सीताक्का सियासत में आने से पहले नक्सली थीं. 14 साल की उम्र में सीताक्का नक्सली संगठन में शामिल हो गईं थी. इस दौरान वो जेल भी गईं. हालांकि साल 1997 में उन्होंने नक्सली संगठन से नाता तोड़ दिया.

बीजेपी प्रत्याशी भोजराज नाग की मां नूतन नाग चुनाव प्रचार में जुटीं, महिला टोली के साथ कर रहीं प्रचार - LOK SABHA ELECTION 2024
राहुल के बस्तर दौरे पर अरुण साव का तंज, "जब सरकार में थे तब बस्तरवासियों के लिए क्या किया" ? - LOKSABHA ELECTION 2024
पीएम मोदी के नाम पर अब चरणदास महंत ने क्यों जोड़े हाथ ? - Charandas Mahant In GPM
Last Updated : Apr 12, 2024, 11:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details