छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / bharat

टेकलगुड़ा विस्फोट में शामिल 6 नक्सली अरेस्ट, घटना में 2 जवान हुए थे शहीद - Tekalguda Blast - TEKALGUDA BLAST

Tekalguda Blast, Sukma Naxal Arrests सुकमा पुलिस ने 6 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है, जो टेकलगुड़ा विस्फोट में शामिल थे. पकड़े गए नक्सलियों के पास कई डेटोनेटर और दूसरा सामान मिला है.

Sukma Naxal Arrests
सुकमा नक्सली अरेस्ट (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 26, 2024, 8:21 PM IST

सुकमा:सुकमा पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. टेकलगुड़ा आईईडी विस्फोट में शामिल 6 नक्सलियों को सुकमा पुलिस में गिरफ्तार किया है. इस आईईडी विस्फोट घटना में कोबरा बटालियन के 2 जवान शहीद हुए थे.

टेकलगुड़ा विस्फोट में शामिल 6 नक्सली गिरफ्तार: सुकमा एसपी किरण चव्हाण ने नक्सलियों को गिरफ्तार करने की पुष्टि की. उन्होंने बताया "23 जून को जगरगुंडा थाना क्षेत्र के टेकलगुड़ा में माओवादियों ने आईईडी विस्फोट किया था. जिसमे 2 जवान शहीद हो गए थे. इस घटना में शामिल माओवादियों के मौजूदगी की सूचना मुखबिर से मिली. सूचना मिलते ही 25 जून को जिला बल व 201 कोबरा बटालियन की संयुक्त पार्टी को सर्चिंग के लिए तिम्मापुरम व टेकलगुड़ा के मध्य जंगल में रवाना किया गया था. जंगल में कुछ लोग ग्रामीण वेशभूषा में हाथों में थैला लिए पुलिस पार्टी को देखकर छुपने लगे. जिन्हें जवानों ने घेराबंदी करके धर दबोचा. जिसके बाद उनकी तलाशी लेने पर विस्फोटक सामग्री बरामद हुआ."

टेकलगुड़ा ब्लास्ट में और भी नक्सली थे शामिल: एसपी ने आगे बताया-" कड़ी पूछताछ में संदिग्धों ने नक्सल संगठन में मिलिशिया के पद पर काम करने की बात स्वीकार की. 23 जून को आईईडी विस्फोट करके ट्रक को उड़ाने की घटना में शामिल थे. साथ ही आईईडी विस्फोट में दूसरे नक्सलियों के शामिल होने का खुलासा भी गिरफ्तार माओवादियों ने किया है."

एसपी ने बताया कि बाकी नक्सलियों को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. गिरफ्तार माओवादी तामू भीमा, कोरसा दीपक, भुने कुंजाम, कोरसा आयतु, वेट्टी पांडु, कोरसा राजू सभी थाना जगरगुंडा क्षेत्र के अलग अलग गांव के निवासी हैं. जिनके खिलाफ थाना जगरगुंडा में धारा 302, 307, 147, 148, 159 भादवि. 25, 27 आर्म्स एक्ट 4, 5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध करके न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया गया है.

गिरफ्तार नक्सलियों के कब्जे से बरामद विस्फोटक

  1. तामू भीमा से 225 मीटर इलेक्ट्रिक वायर, 01 बैटरी 01 स्विच
  2. कोरसा दीपक से कब्जे से 02 डेटोनेटर, 03 पेंसिल सेल, नक्सल साहित्य
  3. भूनेश कुंजाम के कब्जे से 02 जिलेटिन रॉड, 02 डेटोनेटर, 03 पेंसिल सेल
  4. कोरसा आयतू के कब्जे से 3 डेटोनेटर, 2 जिलेटिन रॉड, 4 पेंसिल सेल
  5. वेट्टी पाण्डू के कब्बे से 01 हंसिया, 02 डेटोनेटर 02 जिलेटिन रॉड, 03 पेंसिल सेल, नक्सल साहित्य
  6. कोरसा राजू के कब्जे से 01 तेज धारदार रॉड, 02 डेटोनेटर, 02 जिलेटिन रॉड, 02 पेंसिल सेल बरामद
छत्तीसगढ़ भाजपा नेता रतन दुबे मर्डर केस, नक्सल क्षेत्रों में NIA की तलाशी, मिला 9 लाख से ज्यादा कैश - Chhattisgarh BJP Leader Murder Case
छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने पैसे कमाने की लगाई धाकड़ जुगाड़, किराए पर चलवा रहे ट्रैक्टर - Naxal Associates Arrests
छत्तीसगढ़ में पिछले 15 सालों में नक्सलियों के बड़े IED ब्लास्ट - Major IED Blasts In Chhattisgarh

ABOUT THE AUTHOR

...view details