पटनाःबिहार के पटना में महागठबंधन की जन विश्वास रैली में तेजस्वी यादव ने जनसभा को संबोधित किया. जितना देर संबोधित किया उसमें 17 महीने में नौकरी देने के अलावा सिर्फ एनडीए पर निशाना साधा. हालांकि इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी के एक बयान का जबाव देते हुए अपने पिता के कामों का हिसाब दिया.
पीएम मोदी पर साधा निशानाः दरअसल, शनिवार को पीएम मोदी ने औरंगाबाद और बेगूसराय में जनसभा को संबोधित किया था. उसमें उन्होंने बिना नाम लिए तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा था कि वह अपने पिता के कामों की बात क्यों नहीं करता है? रविवार को पटना में जन विश्वास रैली में तेजस्वी यादव ने एनडीए पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान बिहार के दो नए सीएम को भी नहीं छोड़ा.
5-5 बार पलटी मार चुके हैं सम्राट चौधरीः एनडीए पर निशाना साधते हुए कहा कि ये लोगों ने दो-दो डिप्टी सीएम बनाया. एक अनाप शनाप बोलते हैं और एक बड़बोला है. उन्होंने सम्राट चौधरी पर निशाना साधते हुए कहा कि ये 14 साल से चुनाव नहीं लड़े हैं. चुनाव लड़े भी और जीते भी तो राजद में थे. नीतीश कुमार को निशाने पर लेकर कहा कि हमारे चाचा तो पलटी मारते ही हैं लेकिन सम्राट चौधरी भी कम नहीं है. पांच-पांच पार्टी बदल चुके हैं.
'मोदी जी झूठ बोलने के फैक्ट्री': कल मोदी जी आए थे. उन्होंने विकास की कोई बाते नहीं की. वही जुमला और बकवास की बाते करके गए. हम तो शुरू से कहते आए हैं कि मोदी जी झूठ बोलने के फैक्ट्री हैं. मैन्युफैक्चरर भी है और होलसेल के साथ डिस्ट्रीब्यूटर भी हैं. आपलोगों ने पिछले बार 40 में 39 सांसद बीजेपी का जिताया. यहां जो लोग आएं है वे अपने सांसदों से पूछना कि आपके सांसद ने जिला में क्या काम किया.