बिहार

bihar

ETV Bharat / bharat

सरकारी बंगले से सामान ले जाने के आरोपों पर भड़के तेजस्वी, लीगल नोटिस भेजने की दी चेतावनी - TEJASHWI YADAV

बंगला विवाद पर तेजस्वी यादव ने बीजेपी के आरोपों का जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि उनकी छवि को धूमिल किया जा रहा है.

TEJASHWI YADAV BUNGALOW
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 8, 2024, 11:10 PM IST

पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि जिस तरह सरकारी आवास को खाली करने के बाद हम पर आरोप लगाया गया है, वह गलत है. किसी के आरोप लगा देने से खबर नहीं चलाई जाती. उन्होंने ये भी कहा कि वो इस मामले में सभी लोगों को लीगल नोटिस भेजेंगे, जिन्होंने उनकी छवि को खराब करने की कोशिश की है.

मेरे पास वीडियो रिकॉर्डिंग: तेजस्वी यादव ने दो टूक कहा कि उनके पास सामान की वीडियो रिकॉर्डिंग है. मेरे ऊपर लगे आरोप पूरी तरह से बेबुनियाद हैं. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हमारे छवि को धूमिल करना चाहती है. किसी ऐरे-गेरे लोगों से इस तरह का बयान दिला रही है, तो भवन निर्माण के अधिकारी कहां थे? उन्होंने कहा कि मेरे पास पूरा रिकॉर्डिंग है कि किस तरह से आवास हमने खाली किया है. जब हमें आवास मिला था क्या-क्या सामान उसमें था और जब वहां से सामान हटाया गया उसकी भी रिकॉर्डिंग है.

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव (ETV Bharat)

''हम लोगों ने भवन निर्माण विभाग को उपलब्ध कराया. उसके बावजूद इस तरह का आरोप लगाना कहीं से भी ठीक नहीं है. सारा वीडियो हमारे पास है. कौन क्या बयान दे रहे थे. सब कुछ हमारे पास है. हमने वकील से बातचीत किया है. बहुत जल्द वैसे लोगों पर लीगल नोटिस करेंगे जिन्होंने हम पर नल और यहां तक की टोटी चुराने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि कई मीडिया के लोग भी इस तरह के खबर को चलाएं हैं. सब कुछ हमने देखा है. इस आधार पर हम वकील से बात भी कर लिए हैं. तेजस्वी जो बोलता है वह करता है. बहुत जल्द ही इस मामले पर हम लीगल नोटिस करने जा रहे हैं.''-तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष, बिहार

हमारी छवि धूमिल करना चाहती है बीजेपी: तेजस्वी यादव ने साफ-साफ कहा कि भारतीय जनता पार्टी बिहार में सरकार नहीं बना नहीं सकती है. वह किसी न किसी बहाने हमारे छवि को धूमिल करना चाहती है. बिहार की जनता जानती है कि तेजस्वी यादव जो बोलते हैं. वह करता है. हम पढ़ाई, कमाई, दवाई, सिंचाई का नारा दे रहे हैं. निश्चित तौर पर हम जब सत्ता में रहे, नीतीश जी के साथ रहे, युवाओं को रोजगार देने का काम किया. यह लोग बताते क्यों नहीं है कि पिछले 8 महीना से एनडीए की सरकार बिहार में है और बिहार में कितना युवाओं को इन लोगों ने रोजगार देने का काम किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details