राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / bharat

तरंग शक्ति 2024 : एयर शो से 'तिरंगा' हुआ आसमान, दर्शक हुए मंत्रमुग्ध - Tarang shakti 2024 - TARANG SHAKTI 2024

Tarang shakti 2024 : राजस्थान के जोधपुर में भारतीय वायु सेना की सूर्य किरण एरोबेटिक टीम ने एयरबेस पर मंत्रमुग्ध करने वाला प्रदर्शन किया. इस दौरान दर्शक काफी रोमांचित हो उठे.

तरंग शक्ति 2024
तरंग शक्ति 2024 (ETV Bharat Jodhpur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 7, 2024, 1:10 PM IST

Updated : Sep 7, 2024, 2:26 PM IST

एयर शो से 'तिरंगा' हुआ आसमान (ETV Bharat Jodhpur)

जोधपुर :भारतीय वायु सेना की सूर्य किरण एरोबेटिक टीम (SKAT) ने एयरबेस पर प्रदर्शन किया तो आसमान तीन रंग से रंगा हुआ नजर आया. शनिवार को एयर एक्सरसाइज तरंग शक्ति के ओपन डे में SKAT टीम ने सटीक उड़ान का एक शानदार प्रदर्शन किया, जिसमें पायलटों के कौशल, व्यावसायिकता और क्षमताओं का प्रदर्शन किया गया. ये देख दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए.

इस एक्सरसाइज में हम दूसरे देशों के वायु सैनिकों के साथ अपने अनुभव शेयर कर रहे हैं और एक दूसरे से सीख रहे हैं. तेजस हल्के लड़ाकू विमान में सर्वश्रेष्ठ है. यह आत्मनिर्भर भारत का अद्भुत उदाहरण है.: सम्राट, ग्रुप कैप्टन

ग्रुप कैप्टन सम्राट (ETV Bharat Jodhpur)

SKAT के साथ-साथ सुखोई-30 MKI, स्वदेशी लड़ाकू हेलीकॉप्टर प्रचंड हेलीकॉप्टरों ने भी एयर शो के दौरान प्रदर्शन किया. वायु सेना, सेना और स्थानीय प्रशासन के अधिकारी नागरिक और पूर्व सैनिक शहर गणमान्य नागरिक, स्टूडेंट्स और आमजन इस एयर शो के साक्षी बने. इसमें सुखोई और तेजस की लो लेवल फ्लाइंग ने लोगों को काफी रोमांचित किया.

तीन रंग से रंगा नजर आया आसमान (ETV Bharat Jodhpur)

पढ़ें.तरंग शक्ति 2024: जोधपुर के आसमान में गूंजे फाइटर जेट्स, F16 और राफेल ने दिखाई जुगलबंदी - Tarang shakti 2024

शो में क्या खास रहा :सूर्यकिरण एरोबेटिक शो से पहले वायु सेना की महिला अग्निवीर जवानों ने राइफल ड्रिलिंग का प्रदर्शन किया. सूर्य किरण टीम का 25 मिनट के शो को दो भागों में परफॉर्म किया गया. पहले भाग में 9 विमानों के साथ अलग-अलग फॉर्मेशन बनाए गए और वॉरफेयर दिखाया गया. टीम ने डायमंड, मेजर, तेजस के जरिए फ्लाइट्स की सटीकता दिखाई. दूसरे भाग में एरोबेटिक टीम खुद को छोटी यूनिट्स में बांटकर और ज्यादा रोमांचक स्टंट करने के लिए जमीन के करीब आई. इन स्टंट्स से ये बताने की कोशिश की गई कि एक आधुनिक लड़ाकू विमान क्या कर सकते हैं. इस दौरान तरंग शक्ति एक्सरसाइज में भाग ले रहे सभी विदेशी वायु सेना के अधिकारी और जवान भी मौजूद रहे.

वायु सेना की महिला अग्निवीर जवान (ETV Bharat Jodhpur)

भारतीय वायु सेना की मेजबानी में पहली बार बहुराष्ट्रीय हवाई अभ्यास 'तरंग शक्ति' का आयोजन हो रहा है. इसके दूसरे चरण के तहत ऑस्ट्रेलिया, ग्रीस, जापान, सिंगापुर, श्रीलंका, सऊदी अरब और यूएई वायु सेना की टीमें अपने उत्कृष्ट, महत्वपूर्ण फाइटर व अन्य विमानों के साथ भाग ले रही हैं. इसकी एक्सरसाइज की शुरुआत 29 अगस्त से हुई है. बता दें कि भारतीय वायुसेना की प्रसिद्ध सूर्य किरण एरोबेटिक टीम (SKAT) का गठन 1996 में किया गया था. यह दुनिया की बहुत कम नौ-विमान एरोबेटिक टीमों में से एक है और एशिया में एकमात्र है. इस अनूठी टीम ने भारत में 500 से अधिक प्रदर्शन किए हैं. इसके अलावा विदेशों में भी कई प्रदर्शन किया है.

Last Updated : Sep 7, 2024, 2:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details