जैसलमेर.देश की पश्चिमी छोर पर बसे सरहदी जिले जैसलमेर से शनिवार देर शाम को दो संदिग्ध बांग्लादेशियों को पकड़ा गया. दोनों जिले के सीमावर्ती प्रतिबंधित क्षेत्र में घूम रहे थे. इस दौरान तनोट थाना पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया. थाना प्रभारी खुशालचंद ने बताया कि शनिवार देर शाम को दोनों संदिग्ध जैसलमेर से तनोट आने वाली बस से उतरे थे. इसके बाद दोनों प्रतिबंधित इलाके में घूम रहे थे, तभी पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया. वहीं, पूछताछ में दोनों संदिग्धों ने खुद को बांग्लादेशी नागरिक बताया. इसके बाद दोनों को थाने लाया गया. इसी दौरान 58 वर्षीय बुजुर्ग मोहम्मद दुलाल मिया की अचानक तबीयत बिगड़ गई. इसके बाद उसे आनन-फानन में रामगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस की ओर से बताया गया कि मृत बाग्लादेशी नागरिक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है.
एक बांग्लादेशी की मौत :उन्होंने आगे बताया कि पूछताछ में बुजुर्ग के साथ आए दूसरे बांग्लादेशी की शिनाख्त रुबेन मिया (29) के रूप में हुई है. उसने बताया कि वो दोनों बाग्लादेश के रहने वाले हैं और छह दिन पहले ही वीजा लेकर भारत घूमने आए थे. इसी क्रम में वो शनिवार को जैसलमेर पहुंचे और वहां से बस पकड़कर तनोट आए थे. हालांकि, उनको जानकारी नहीं थी कि तनोट क्षेत्र प्रतिबंधित है. खैर, अब पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां उससे भारत आने और बॉर्डर इलाके तक पहुंचने के असल कारणों के बारे में पूछताछ कर रही हैं. गौरतलब है कि जैसलमेर का तनोट क्षेत्र सीमावर्ती इलाका होने के कारण विदेशियों के लिए प्रतिबंधित है.