ETV Bharat / state

813वां उर्स: कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट की ओर से गरीब नवाज दरगाह में पेश हुई चादर - CHADAR PRESENTED FROM SACHIN PILOT

अजमेर की ख्वाजा गरीब नवाज दरगाह के 813वें उर्स पर कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट की ओर से चादर पेश की गई.

Chadar presented from Sachin Pilot
पायलट की ओर से दरगाह में चादर पेश (ETV Bharat Ajmer)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 5, 2025, 8:55 PM IST

अजमेर: ख्वाजा गरीब नवाज के 813वें उर्स के मौके पर रविवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट की ओर से दरगाह में चादर पेश की गई. पायलट की ओर से चादर लेकर कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश अध्यक्ष आबिद कागजी अजमेर पंहुचे. जहां कागजी समेत स्थानीय कांग्रेसी नेताओं ने ख्वाजा गरीब नवाज की मजार पर मखमली चादर पेश कर मुल्क में अमन चैन, भाईचारा, खुशहाली के साथ देश और प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने की दुआ की.

पायलट का संदेश पढ़ते आबिद कागजी (ETV Bharat Ajmer)

कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश अध्यक्ष आबिद कागजी ने बताया कि कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट ख्वाजा गरीब नवाज के उर्स के मौके पर हर वर्ष चादर भेजते हैं. इस बार भी पायलट ने ख्वाजा गरीब नवाज के लिए चादर भेजी है. इसको लेकर मैं अजमेर आया हूं. कांग्रेस के स्थानीय पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने सचिन पायलट की ओर से दरगाह में मखमली चादर पेश की. इसके साथ देश में अमन चैन, भाईचारा, खुशहाली की दुआ मांगी गई. साथ ही देश और प्रदेश में फिर से कांग्रेस की सरकार बनने की दुआ की गई.

पढ़ें: ख्वाजा के दर पर पीएम मोदी की चादर, अजमेर दरगाह में आज केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू करेंगे पेश - AJMER URS 2025

सचिन पायलट ने यह दिया संदेश: पायलट के इस मौके पर दिए गए संदेश के अनुसार उन्होंने 813वें उर्स के मौके पर जायरीन को मुबारकबाद दी. साथ ही कहा कि यह दरगाह वतन की गंगा जमुनी संस्कृति का प्रतीक है. हजरत ख्वाजा साहब का मुबारक पैगाम प्रेम, सेवा और आपसी भाईचारे को बढ़ावा देने का रहा है. हम सब मिलकर ख्वाजा साहब की बारगाह में हाथ उठाकर दुआ करें कि मुल्क के अंदर अमन, शांति और खुशहाली हमेशा बरकरार रहे. अमन के दुश्मनों की तमाम साजिशें नाकाम हों.

अजमेर: ख्वाजा गरीब नवाज के 813वें उर्स के मौके पर रविवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट की ओर से दरगाह में चादर पेश की गई. पायलट की ओर से चादर लेकर कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश अध्यक्ष आबिद कागजी अजमेर पंहुचे. जहां कागजी समेत स्थानीय कांग्रेसी नेताओं ने ख्वाजा गरीब नवाज की मजार पर मखमली चादर पेश कर मुल्क में अमन चैन, भाईचारा, खुशहाली के साथ देश और प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने की दुआ की.

पायलट का संदेश पढ़ते आबिद कागजी (ETV Bharat Ajmer)

कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश अध्यक्ष आबिद कागजी ने बताया कि कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट ख्वाजा गरीब नवाज के उर्स के मौके पर हर वर्ष चादर भेजते हैं. इस बार भी पायलट ने ख्वाजा गरीब नवाज के लिए चादर भेजी है. इसको लेकर मैं अजमेर आया हूं. कांग्रेस के स्थानीय पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने सचिन पायलट की ओर से दरगाह में मखमली चादर पेश की. इसके साथ देश में अमन चैन, भाईचारा, खुशहाली की दुआ मांगी गई. साथ ही देश और प्रदेश में फिर से कांग्रेस की सरकार बनने की दुआ की गई.

पढ़ें: ख्वाजा के दर पर पीएम मोदी की चादर, अजमेर दरगाह में आज केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू करेंगे पेश - AJMER URS 2025

सचिन पायलट ने यह दिया संदेश: पायलट के इस मौके पर दिए गए संदेश के अनुसार उन्होंने 813वें उर्स के मौके पर जायरीन को मुबारकबाद दी. साथ ही कहा कि यह दरगाह वतन की गंगा जमुनी संस्कृति का प्रतीक है. हजरत ख्वाजा साहब का मुबारक पैगाम प्रेम, सेवा और आपसी भाईचारे को बढ़ावा देने का रहा है. हम सब मिलकर ख्वाजा साहब की बारगाह में हाथ उठाकर दुआ करें कि मुल्क के अंदर अमन, शांति और खुशहाली हमेशा बरकरार रहे. अमन के दुश्मनों की तमाम साजिशें नाकाम हों.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.