अजमेर: ख्वाजा गरीब नवाज के 813वें उर्स के मौके पर रविवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट की ओर से दरगाह में चादर पेश की गई. पायलट की ओर से चादर लेकर कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश अध्यक्ष आबिद कागजी अजमेर पंहुचे. जहां कागजी समेत स्थानीय कांग्रेसी नेताओं ने ख्वाजा गरीब नवाज की मजार पर मखमली चादर पेश कर मुल्क में अमन चैन, भाईचारा, खुशहाली के साथ देश और प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने की दुआ की.
कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश अध्यक्ष आबिद कागजी ने बताया कि कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट ख्वाजा गरीब नवाज के उर्स के मौके पर हर वर्ष चादर भेजते हैं. इस बार भी पायलट ने ख्वाजा गरीब नवाज के लिए चादर भेजी है. इसको लेकर मैं अजमेर आया हूं. कांग्रेस के स्थानीय पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने सचिन पायलट की ओर से दरगाह में मखमली चादर पेश की. इसके साथ देश में अमन चैन, भाईचारा, खुशहाली की दुआ मांगी गई. साथ ही देश और प्रदेश में फिर से कांग्रेस की सरकार बनने की दुआ की गई.
सचिन पायलट ने यह दिया संदेश: पायलट के इस मौके पर दिए गए संदेश के अनुसार उन्होंने 813वें उर्स के मौके पर जायरीन को मुबारकबाद दी. साथ ही कहा कि यह दरगाह वतन की गंगा जमुनी संस्कृति का प्रतीक है. हजरत ख्वाजा साहब का मुबारक पैगाम प्रेम, सेवा और आपसी भाईचारे को बढ़ावा देने का रहा है. हम सब मिलकर ख्वाजा साहब की बारगाह में हाथ उठाकर दुआ करें कि मुल्क के अंदर अमन, शांति और खुशहाली हमेशा बरकरार रहे. अमन के दुश्मनों की तमाम साजिशें नाकाम हों.