नई दिल्ली: तुलसी पीठ के संस्थापक स्वामी रामभद्राचार्य को बुधवार रात देहरादून के सिनर्जी अस्पताल से दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया है. उन्हें एम्स के कार्डियोलॉजी विभाग में भर्ती किया गया है, जहां उनका इलाज कार्डियोलॉजी विभाग के प्रोफेसर अंबुज राय और कार्डियोथोरेसिक साइंस के डॉक्टर शिव चौधरी की निगरानी में चल रहा है. इससे पहले वर्ष 2017 में भी स्वामी रामभद्राचार्य की दिल्ली एम्स में ही बाईपास सर्जरी हुई थी. तब डॉक्टर शिव चौधरी ने ही उनकी सर्जरी की थी. वह फॉलोअप के लिए एम्स आते रहे हैं.
बताया जा रहा है कि उनके हार्ट का वॉल्व बदला जाना है, इसलिए उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया है. बता दें कि दो फरवरी को उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में कथा सुनाते समय अचानक सांस लेने में दिक्कत होने और तबियत बिगड़ने के बाद उन्हें आगरा के अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इसके बाद यहां से तीन फरवरी को एयर लिफ्ट कर चार्टर प्लेन से देहरादून ले जाया गया. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी करते हुए उन्होंने अपने आप को पूरी तरह स्वस्थ बताया था. वहीं, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी करीब एक सप्ताह पहले सिनर्जी अस्पताल पहुंचकर उनका हाल-चाल जाना था.