दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

स्वामी रामभद्राचार्य को देहरादून के अस्पताल से दिल्ली एम्स में किया गया भर्ती, आज हो सकती है हार्ट सर्जरी - Swami Rambhadracharya in aiims

Swami Rambhadracharya admitted to AIIMS: दिल्ली एम्स में बुधवार को स्वामी रामभद्राचार्य भर्ती किया गया. बताया जा रहा है कि गुरुवार को उनके हार्ट की सर्जरी की जा सकती है. पढ़ें पूरी खबर..

Swami Rambhadracharya
Swami Rambhadracharya

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 15, 2024, 10:11 AM IST

नई दिल्ली: तुलसी पीठ के संस्थापक स्वामी रामभद्राचार्य को बुधवार रात देहरादून के सिनर्जी अस्पताल से दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया है. उन्हें एम्स के कार्डियोलॉजी विभाग में भर्ती किया गया है, जहां उनका इलाज कार्डियोलॉजी विभाग के प्रोफेसर अंबुज राय और कार्डियोथोरेसिक साइंस के डॉक्टर शिव चौधरी की निगरानी में चल रहा है. इससे पहले वर्ष 2017 में भी स्वामी रामभद्राचार्य की दिल्ली एम्स में ही बाईपास सर्जरी हुई थी. तब डॉक्टर शिव चौधरी ने ही उनकी सर्जरी की थी. वह फॉलोअप के लिए एम्स आते रहे हैं.

बताया जा रहा है कि उनके हार्ट का वॉल्व बदला जाना है, इसलिए उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया है. बता दें कि दो फरवरी को उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में कथा सुनाते समय अचानक सांस लेने में दिक्कत होने और तबियत बिगड़ने के बाद उन्हें आगरा के अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इसके बाद यहां से तीन फरवरी को एयर लिफ्ट कर चार्टर प्लेन से देहरादून ले जाया गया. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी करते हुए उन्होंने अपने आप को पूरी तरह स्वस्थ बताया था. वहीं, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी करीब एक सप्ताह पहले सिनर्जी अस्पताल पहुंचकर उनका हाल-चाल जाना था.

यह भी पढ़ें-दिन में धूप खिलने से दिल्ली के अधिकतम तापमान में हो रही वृद्धि, जानें प्रदूषण की स्थिति

गौरतलब है कि देहरादून का सिनर्जी अस्पताल स्वामी रामभद्राचार्य के शिष्य कमल गर्ग का अस्पताल है, जहां से उनका नियमित इलाज चलता है. इसलिए उन्हें आगरा से सीधे देहरादून के सिनर्जी अस्पताल में तीन फरवरी को पहुंचाया गया था. शुरू में उन्हें सर्दी लगने की वजह से खांसी और जुकाम की शिकायत थी. उस शिकायत से ही उन्हें सांस लेने में दिक्कत हुई थी. वे 25 जनवरी से हाथरस में रामकथा सुना रहे थे, उनकी तबियत बिगड़ने के बाद शेष कथा को उनके शिष्यों ने पूरा किया था.

यह भी पढ़ें-किसानों के रेल रोकने का ऐलान करने के बाद सतर्क हुए रेलवे के अधिकारी, लाखों यात्री हो सकते हैं प्रभावित

ABOUT THE AUTHOR

...view details