नई दिल्ली: भाजपा अध्यक्ष जे.पी.नड्डा की पत्नी के नाम पर पंजीकृत एक एसयूवी कथित तौर पर दक्षिणी दिल्ली से चोरी हो गई और अभी तक उसका पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. यह घटना 19 मार्च को सामने आई. वाहन के चालक जोगिंदर ने सफेद टोयोटा फॉर्च्यूनर को गोविंदपुरी के एक सर्विस सेंटर में छोड़ दिया. वह थोड़ी देर के लिए घर लौटा, लेकिन वापस लौटने पर वाहन को गायब पाया.
दिल्ली में नड्डा की पत्नी की एसयूवी चोरी हो गई - Naddas wife SUV stolen
Nadda's wife SUV stolen:राष्ट्रीय राजधानी में हाईप्रोफाइल कार चोरी का मामला सामने आया है. हालांकि, घटना के छह दिन गुजर जाने के बाद भी दिल्ली पुलिस की हाथ खाली है.
By IANS
Published : Mar 25, 2024, 6:33 AM IST
तुरंत, एक प्राथमिकी दर्ज की गई और एक जांच शुरू हुई. एक पुलिस अधिकारी ने कहा, 'सीसीटीवी फुटेज की जांच करने वाली पुलिस टीम को पता चला कि वाहन को आखिरी बार गुरुग्राम की ओर जाते देखा गया था. हालांकि, व्यापक प्रयासों के बावजूद कार चोरी का पता लगाने में कोई सफलता नहीं मिली है. सूत्रों ने कहा कि वाहन हिमाचल प्रदेश में जे.पी.नड्डा की पत्नी के नाम पर पंजीकृत था.
दिल्ली पुलिस ने मामले की गहन जांच करने और दोषियों को न्याय के कटघरे में लाने का आश्वासन दिया है. दिल्ली में चोरी और झटमारी आम बात है. एनसीआरबी की रिपोर्ट के अनुसार 2022 के अनुसार दिल्ली में वर्ष 2022 में मर्डर के 501 केस दर्ज किए गए. वहीं, 2021 में 454 जबकि 2020 में 461 मामले दर्ज किए गए. इन आंकड़ों पर नजर डाले तो पिछले कुछ कुछ वर्षों में दिल्ली में क्राइम का ग्राफ बढ़ा है.