Supreme Court on Abbas Ansari Bail:गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार से एमएलए अब्बास अंसारी की जमानत याचिका पर जवाब मांगा. अब्बास अंसारी ने उस मामले में जमानत मांगी है, जिसमें उनके पर आरोप है कि उन्होंने जेल में रहने के दौरान अपनी पत्नी का मोबाइल फोन इस्तेमाल किया और कई लोगों को वसूली के लिए धमकाया. अब्बास अंसारी की पत्नी मुलाकात के लिए जेल जाती थी.
मऊ विधायक अंसारी ने इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंड पीठ के 1 मई के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है. इसमें अदालत ने उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी थी. फरवरी 2023 में इस केस की एफआईआर दर्ज हुई थी. इसमें आरोप लगा है कि अब्बास अंसारी की पत्नी नियमों का उल्लंघन करके अक्सर जेल में उनसे मिलने जाती थीं. अंसारी की पत्नी का ड्राइवर जेल अधिकारियों की मदद से जेल से अब्बास अंसारी को भागने की साजिश कर रहा था. अब्बास अंसारी की याचिका पर गुरुवार को न्यायमूर्ति सूर्यकांत, न्यायमूर्ति उज्जल भुइयां और न्यायमूर्ति दीपांकर दत्ता ने सुनवाई की.