लखनऊ : पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से पिछले 3 दिनों तक यूपी के कई जिलों में मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ था. मेरठ, बिजनौर, मुजफ्फरनगर समेत कई शहरों में गरज-चमक के साथ बारिश होती रही. इसके अलावा 20 से लेकर 30 किलोमीटर प्रति घंटा की तेज रफ्तार से हवा भी चली. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ का असर अब समाप्त हो चुका है. इसके कारण रविवार को मौसम शुष्क रहेगा.
बारिश की संभावना नहीं है. बारिश होने के कारण अधिकतम तापमान में कमी दर्ज की गई है, जबकि न्यूनतम तापमान अभी सामान्य से 5 से लेकर 8 डिग्री सेल्सियस तक ऊपर चल रहा है. आने वाले दिनों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट आएगी. वहीं रविवार को 48 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है.
इन जिलों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना : मौसम विभाग की ओर से बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, बाराबंकी, अयोध्या, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलन्दशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं एवं आसपास इलाकों में आज घना कोहरा छाया रहेगा.
मिर्जापुर में शहर से लेकर गांव तक कोहरा : मिर्जापुर में रविवार की तड़के ही घना कोहरा छा गया. विजिबिलिटी 50 मीटर तक ही रह गई. वाहन चालकों का लाइट जलानी पड़ी. शहर से लेकर गांव तक ऐसा ही हाल रहा. दिसंबर के अंत में मौसम बदलने से ठंड में इजाफा हुआ है. अभी कोहरे का फसलों पर खास प्रभाव नहीं पड़ा है. हालात ऐसे रहे तो दलहन के साथ-साथ साग सब्जी की फसलें भी प्रभावित हो सकती हैं. इसी कड़ी में सुलतानपुर समेत अन्य कई जिलों में भी सुबह के समय घना कोहरा छाया रहा.
लखनऊ में आज ऐसा रहेगा मौसम : मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार रविवार को लखनऊ में सुबह व शाम के समय हल्का और मध्यम कोहरा छाया रहेगा. दिन में आसमान साफ रहेंगे. अधिकतम तापमान 25 व न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
वहीं शनिवार को राजधानी में सुबह से हल्की बारिश होती रही. दिन में बादल छाए रहे. हल्की हवा चलती रही. शुक्रवार के मुकाबले अधिकतम तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई. अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 8 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
बिजनौर रहा सबसे ज्यादा ठंडा : शनिवार को उत्तर प्रदेश का बिजनौर सबसे ठंडा जिला रहा. यहां न्यूनतम तापमान 9.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से लगभग 4 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं सबसे अधिक अधिकतम तापमान कानपुर नगर में 25 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
इन जिलों में हुई बारिश : लखनऊ, कानपुर, गोरखपुर, वाराणसी, सोनभद्र, प्रयागराज, सुल्तानपुर, गाजीपुर, बरेली, बिजनौर, मुरादाबाद, मेरठ, अलीगढ़ में शनिवार को बारिश हुई.
मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर अतुल सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ का असर अब समाप्त हो चुका है. आने वाले दिनों में मौसम शुष्क रहेगा. सुबह-शाम के समय कई शहरों में घना कोहरा छाया रहेगा. आने वाले दिनों में अधिकतम न्यूनतम तापमान में कमी दर्ज की जाएगी. इससे ठंड में इजाफा होगा.
यह भी पढ़ें : कानपुर चिड़ियाघर में सर्दी का सितम: बाघ, तेंदुआ और शेर ताप रहे हीटर, गर्मी के लिए खा रहे बादाम और अखरोट