बलिया: जिले रसड़ा कोतवाली अन्तगर्त एक किशोरी से गैंगरेप का मामला प्रकाश में आया है. एसपी ओमवीर सिंह के निर्देश पर पॉक्सो एक्ट के तहत आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.
पीड़िता की मां ने थाने में तहरीर देकर बताया कि 31 जनवरी 2025 की रात उसकी 13 वर्षीय बेटी अपनी बहन के साथ सो रही थी. इसी बीच, पांच लोग पहुंचे और उसकी बेटी को जबरन उठा ले गए. वहां उसकी बेटी के साथ दो लोगों ने दरिंदगी की. इस बारे में किसी को भी कोई जानकारी देने पर माता पिता के साथ पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी.
इसे भी पढ़ें - सुल्तानपुर में नाबालिग से गैंगरेप, एसपी बोले- जल्द आरोपी होंगे सलाखों के पीछे - SULTANPUR NEWS
मां ने तहरीर में बताया कि मेरी बेटी रोती-बिलखती किसी तरह घर आयी और अपनी आप बीती मेरी जेठानी को बतायी. फोन पर मुझे जानकारी मिली, तो मैं रिश्तेदार के घर से वापस चली आई. पीड़िता की मां ने बताया कि 31 जनवरी को मैं रिश्तेदारी में गई थी. मेरी 13 वर्षीय बेटी अपनी बहनों के साथ सो रही थी. उसी दिन रात दो बजे 5 लोग घर में घुस आए. बच्ची का मुंह बांध कर उठा ले गए. उसके साथ हैवानियत की. थाना रसड़ा में प्रार्थना पत्र दिया, लेकिन कई दिनों तक मुकदमा दर्ज नहीं किया गया. एसपी से शिकायत करने पर शुक्रवार को मुकदमा दर्ज किया गया.
क्षेत्राधिकारी फहीम कुरैशी ने बताया कि रसड़ा थाने पर एक नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म होने की लिखित शिकायत मिली थी. साथ ही इसकी जानकारी किसी को देने पर पूरे परिवार को जान से मारने की भी धमकी दी गई. इस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
यह भी पढ़ें - लखनऊ में 3 युवकों ने महिला से किया गैंगरेप, 2 महीने बाद कोर्ट के आदेश पर मुकदमा - RAPE IN LUCKNOW