लखनऊ: राजधानी लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर आठ व नौ पर ट्रेन के इंतजार में सो रहे यात्रियों को सफाईकर्मियों ने पानी डालकर जगा दिया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं, वीडियो वायरल होने के बाद अफसरों ने सफाईकर्मियों को फटकारा और ऐसा दोबारा नहीं करने को कहा.
सोशल मीडिया एक्स पर राजू यादव ने डीआरएम सचिंद्र मोहन शर्मा को वीडियो शेयर किया है, जिसमें सफाईकर्मी प्लेटफॉर्म धुलने के लिए सो रहे यात्रियों पर पानी डालकर जगा रहे हैं. प्लेटफॉर्म आठ व नौ नंबर की ओर खम्मनपीर मजार है. यहां से चलने वाली ट्रेनों से सफर करने वाले व मजार पर आने वाले अक्सर प्लेटफॉर्म पर रुक जाते हैं.
वायरल वीडियो में स्पष्ट नजर आ रहा है कि प्लेटफॉर्म पर सो रहे यात्रियों पर पानी डालकर सफाईकर्मी जगा रहे हैं. सोने वालों में बच्चे भी शामिल हैं. पानी डाले जाने से यात्रियों को कई असुविधाएं हुई तथा अपने कंबलों को लेकर हटना पड़ा.
वहीं, सफाईकर्मियों का कहना है कि प्लेटफॉर्म की धुलाई व सफाई के लिए रात में आसानी से काम हो जाता है. दिन में ट्रैफिक के चलते धुलाई नहीं हो पाती है. हालांकि, वीडियो वायरल होने के बाद अफसरों ने सफाईकर्मियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि धुलाई से पहले यात्रियों को हटने के लिए कहा जाए न कि पानी न डाला जाए.
यह भी पढ़ें: चारबाग स्टेशन पर यात्रियों से हो रही ठगी, पार्किंग के लिए 20 की जगह देने पड़ रहे 80 रुपये
यह भी पढ़ें: लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर शुरू हुई पार्किंग, जानिए कार-बाइक के लिए कितना लगेगा शुल्क