अयोध्या: राम मंदिर के तर्ज पर जिस तरह से अयोध्या का एयरपोर्ट बनकर तैयार हुआ है, ठीक उसी तरह से अयोध्या में 200 करोड़ की लागत से एक बस स्टेशन का निर्माण भी प्रस्तावित है. इसके लिए टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. यही नहीं शीघ्र ही अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं को डबल डेकर बस की सुविधा भी उपलब्ध होगी. इस बात की जानकारी उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने अयोध्या में दी.
प्रदेश के परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने कहा कि प्रयागराज के महाकुंभ से लगाई गई अतिरिक्त 7000 बसों के रिक्त होने पर उनमें से अधिकांश को अयोध्या में लगाया जाएगा. 14 जनवरी के बाद अयोध्या में भी डबल डेकर बस चलाई जाएंगी. यहां आने वाले श्रद्धालु डबल डेकर बस पर बैठकर अयोध्या भ्रमण का आनंद ले सकेंगे. प्रयागराज के कुंभ में बसों की व्यवस्था पर दयाशंकर सिंह ने कहा कि 13 जनवरी से लोग प्रयागराज पहुंचे लगेंगे. 14 जनवरी को कुंभ का बड़ा स्नान है.
उन्होंने कहा कि प्रयागराज के साथ-साथ अयोध्या मे भी श्रद्धालु पहुंचते हैं. यहां भी बसों की अतिरिक्त व्यवस्था की जाएगी. प्रयागराज की कुंभ में 7000 नई अतिरिक्त बसें लगाई गई हैं. अयोध्या में भी डिमांड के अनुसार बसें लगाई जाएंगी. अयोध्या की कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए शटल सेवा की भी शुरुआत की जाएगी. अयोध्या से लखनऊ, प्रयागराज गोरखपुर और काशी शटल सेवा शुरू होगी. यही नहीं एयरपोर्ट की तर्ज पर अयोध्या में बस अड्डा बनाया जा रहा है. इसका टेंडर भी हो चुका है.
14 जनवरी के बाद इस बस अड्डे का शिलान्यास किया जाएगा. 200 करोड़ रुपये की लागत से इस बस अड्डे का निर्माण किया जाएगा. वन नेशन वन इलेक्शन पर दयाशंकर सिंह ने कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक अच्छा निर्णय है. इससे समय और खर्च की बचत होगी, जो बचत होगी वह विकास कार्यों में लगाई जाएगी. बार-बार चुनाव होने से अचार संहिता के कारण विकास कार्य भी बाधित होते हैं. शहर के मनोहर लाल इंटर कॉलेज में हुए शिक्षकों के अधिवेशन में शामिल होने परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह अयोध्या पहुंचे थे.