बुलंदशहर: यूपी के बुलंदशहर के खुर्जा में पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में शामिल लारेंस गैंग के शार्प शूटर्स को हथियार सप्लाई करने का आरोपी हथियार तस्कर ने जेल से रिहा होने पर ऐसा कांड कर दिया कि फिर पिता और पुत्र दोनों पहुंच गए जेल. पुलिस ने पिता-पुत्र को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है.
दरअसल सिद्धू मूसेवाला की हत्या में शामिल लारेंस विश्नोई गैंग को अवैध हथियार सप्लाई करने वाले हथियार सप्लायर के तिहाड़ जेल से छूटने पर जश्न मनाया गया. सड़क पर ढोल नगाड़ा बजाया गया, आतिशबाजी की गई और जुलूस भी निकाला गया. बुलंदशहर पुलिस ने हथियार सप्लायर और उसके बेटे को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने सप्लायर पिता- पुत्र के कब्जे से 7 तमंचे और 2 पिस्टल बरामद किये हैं.
बता दें कि हथियार सप्लायर रिजवान अंसारी निवासी शेख साहिबान खुर्जा को पिछले दिनों दिल्ली पुलिस ने हथियार सप्लाई के आरोप में गिरफ्तार किया था. शुक्रवार की शाम जेल से हथियार सप्लायर रिजवान अंसारी जमानत पर छूटा था. वह देर रात अपने घर पहुंचा था. जेल से छूट कर घर पहुंचने की खुशी में लोगों ने स्थानीय लोगों ने जश्न मनाया. आतिशबाजी की, जुलूस निकाला और ढोल नगाड़ा भी बजाया.
जश्न की वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. आनन फानन में पुलिस ने कार्रवाई शुरू की गई और रिजवान अंसारी और उसके बेटे अदनान अंसारी को हिरासत में ले लिया. पूछताछ में रिजवान ने कई सनसनीखेज खुलासे किए हैं. पुलिस ने रिजवान की निशानदेही पर दो पिस्टल, 7 तमंचे, कार और कारतूस भी बरामद किये हैं.
बता दें कि पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में शामिल लारेंस गैंग के शार्प शूटर्स को रिजवान अंसारी की ओर से आधुनिक हथियार सप्लाई करने का आरोप है. मुसेवाला हत्याकांड के बाद कई बार NIA ने भी रिजवान अंसारी के घर पर छापे मारे थे. जांच में रिजवान का लारेंस गैंग से कनेक्शन सामने आया था.
हथियार तस्कर रिजवान अंसारी की रिहाई के जश्न का कार्यक्रम उसके बेटे अदनान अंसारी ने बनाया था. रिजवान के घर पहुंचते ही आतिशबाजी शुरू कर दी गई. डीजे बजाया था, ढोल नगाड़ा बजाकर डांस भी हुआ था. इसकी खबर एसएसपी श्लोक कुमार तक जैसे ही पहुंची पहले तो एसएसपी ने खुर्जा पुलिस को फटकार लगाई और बाद में रिजवान अंसारी के खिलाफ सख्त एक्शन का आदेश दिया.
एसपी देहात रोहित मिश्रा ने बताया जश्न के मामले में रिजवान अंसारी और उसके बेटे के खिलाफ खुर्जा कोतवाली में एफआईआर दर्ज की गई है. हथियार तस्कर रिजवान, अदनान को गिरफ्तार किया है. कार से 7 तमंचे और 2 पिस्टल भी बरामद किए गए हैं. दो थानों की पुलिस ने रिजवान और उसके बेटे को उस समय गिरफ्तार किया जब वह कार से भागने की फिराक में थे.
यह भी पढ़ें : सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में यूपी पुलिस को मिली बड़ी सफलता, बुलंदशहर से 3 तस्कर दबोचे - Sidhu Moosewala murder case