नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी के स्टार प्रचारक की सूची में शामिल अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल, गुरुवार को गुजरात में चुनाव प्रचार करेंगी. वह वहां भरूच और भावनगर लोकसभा क्षेत्र में प्रत्याशी के साथ चुनाव प्रचार करेंगी. साथ ही वह रोड शो में भी शामिल होंगी. इससे पहले वह इंडिया गठबंधन की दो रैली में भी मंच साझा कर चुकी हैं. उन्होंने पहले दिल्ली के रामलीला मैदान और फिर झारखंड के रांची में मंच साझा किया था.
इंडिया गठबंधन की रैली में सुनीता केजरीवाल, आम आदमी पार्टी की तरफ से शामिल हुईं थी. चुनाव आयोग को दिए स्टार प्रचारक की सूची में भी पार्टी ने सुनीता केजरीवाल का नाम भेजा था. इसके अलावा अरविंद केजरीवाल, सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया, जो तिहाड़ जेल में बंद हैं, उनका नाम भी पार्टी ने स्टार प्रचारकों की सूची में चुनाव आयोग को दिया है.