चंडीगढ़ :लोकसभा के रण में उतरने की हर पार्टी की अपनी तैयारी है. बीजेपी ने हरियाणा से 6 लोकसभा उम्मीदवारों का ऐलान पहले ही कर दिया है. हालांकि बीजेपी ने हिसार के लिए पत्ते नहीं खोले हैं. इस बीच इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) ने अपने पत्ते खोलने शुरू कर दिए हैं. कुरुक्षेत्र से अभय चौटाला के लड़ने की पार्टी पहले ही घोषणा कर चुकी है. वहीं सूत्रों के आधार पर बताया जा रहा है कि अब हिसार से इनेलो महिला प्रकोष्ठ की प्रधान महासचिव सुनैना चौटाला को उतारने का फैसला पार्टी ने ले लिया है. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है.
सुनैना चौटाला को हिसार से उतारेगी इनेलो :हिसार से लोकसभा की लड़ाई दिलचस्प होती जा रही है. अभी तक बीजेपी और कांग्रेस ने अपनी तक यहां से उम्मीदवार नहीं उतारा है तो वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) ने बाज़ी मारते हुए बाकी पार्टियों के मुकाबले सबसे पहले यहां पर इनेलो महिला प्रकोष्ठ की प्रधान महासचिव सुनैना चौटाला को उतारने का फैसला कर लिया है. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है. सूत्र बताते हैं कि 26 मार्च को इनेलो इसकी आधिकारिक घोषणा कर सकती है क्योंकि हिसार से सुनैना चौटाला के लड़ने पर फाइनल फैसला हो चुका है. हिसार सीट से इनेलो ने महिला कार्ड खेला है जिससे बीजेपी और कांग्रेस दोनों की मुश्किलें बढ़ सकती है.