दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

'मोदी-मोदी' नारे लगाने वाले छात्रों और युवाओं को थप्पड़ मारे जाने चाहिए : कर्नाटक के मंत्री - Minister Shivaraj Tangadagi - MINISTER SHIVARAJ TANGADAGI

Karnataka Minister Shivaraj Tangadagi, कर्नाटक के मंत्री शिवराज तंगाडागी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि माोदी-मोदी के नारे लगाने वाले छात्रो और युवाओं को थप्पड़ मारा जाना चाहिए. पढ़िए पूरी खबर...

Karnataka Minister Shivaraj Tangadagi
कर्नाटक के मंत्री शिवराज तंगाडागी

By PTI

Published : Mar 25, 2024, 8:52 PM IST

बेंगलुरु : कर्नाटक के मंत्री शिवराज तंगाडागी ने कहा है कि 'मोदी-मोदी' के नारे लगाने वाले युवकों और छात्रों को थप्पड़ मारे जाने चाहिए. मंत्री ने हर साल दो करोड़ नौकरियां देने का वादा पूरा नहीं करने का आरोप लगाते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा.

कन्नड़ एवं संस्कृति मंत्री ने यह भी कहा कि भाजपा को आगामी लोकसभा चुनाव में वोट मांगने के लिए शर्म आनी चाहिए क्योंकि वह विकास के मोर्चे पर भी विफल रही है. तंगाडागी ने कहा, 'उन्हें शर्म आनी चाहिए. वे विकास का एक काम तक नहीं कर पाए, फिर किस मुंह से वोट मांग रहे हैं. उन्होंने दो करोड़ नौकरियां देने का वादा किया था. क्या उन्होंने किसी को नौकरी दी। जब नौकरियों के बारे में पूछो तो वे कहते हैं—पकौड़े बेचो. उन्हें शर्म आनी चाहिए.'

कोप्पल जिले के करातागी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, अगर कोई छात्र या युवक अब भी 'मोदी-मोदी’ कहे तो उन्हें थप्पड़ मारे जाने चाहिए.' भाजपा के वरिष्ठ नेता और पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव सी टी रवि ने मंत्री की टिप्पणियों को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने 'एक्स' पर पोस्ट किया, 'आगामी लोकसभा चुनाव कांग्रेस के बहुत बुरी तरह से हारने को भांपकर, वे निचले स्तर पर पहुंच गए हैं. और वे प्रधानमंत्री मोदी को तानाशाह कहते हैं.'

भाजपा ने निर्वाचन आयोग को याचिका देकर मंत्री के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. भाजपा ने इसे आदर्श आचार संहिता का स्पष्ट उल्लंघन बताते हुए कहा कि उन्हें चुनाव प्रक्रिया से और कांग्रेस के पक्ष में प्रचार करने से रोका जाना चाहिए. मंत्री पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को भाजपा मतदाताओं और युवा मतदाताओं के खिलाफ भड़काने का आरोप लगाते हुए राज्य में विपक्षी दल (भाजपा) ने कहा, 'इससे युवा मतदाताओं में डर पैदा हो सकता है और वे मतदान से दूर रह सकते हैं.'

ये भी पढ़ें - कर्नाटक: पूर्व मंत्री जनार्दन रेड्डी पत्नी समेत बीजेपी में हुए शामिल

ABOUT THE AUTHOR

...view details